Parliament Session: लोकसभा चुनाव के बाद संसद का सत्र शुरू हो चुका है. आज यानी गुरुवार राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ. इसमें उन्होंने सरकार के रोडमैप को सामने रखा. स्पीकर के चुनाव को लेकर शांत हुआ हुल्ला अब सदन में अन्य मुद्दों पर होने वाला है. NDA और INDIA दोनों ही सदन के लिए अपनी-अपनी योजना बना रहे हैं. 27 जून को इंडिया गठबंधन के नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई इसमें सरकार को घेरने के लिए प्लान तैयार किया गया. बैठक से बाहर आए नेताओं की माने तो विपक्ष 5 मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. आइये जानें ये 5 विषय कौन-कौन से हैं?
INDIA गठबंधन ने गुरुवार को शाम 5 बजे एक बैठक बुलाई थी. इसमें संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों के साथ-साथ डिप्टी स्पीकर पद के चुनाव पर चर्चा की हुई. बैठक के बाद डीएमके सांसद टी शिवा ने मीडिया से बात की और उन्होंने विपक्ष के मुद्दों के बारे में बताया.
विपक्षी दल इंडिया गठबंधन की मीटिंग के बाद बाहर आए डीएमके सांसद टी शिवा ने कहा ने बताया कि हम 28 जून को (संसद में) NEET मुद्दे पर नोटिस देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर NEET पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई इंडिया गठबंधन के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही सदन में कांग्रेस उन तमाम मुद्दों को उठा सकती है जिनको लेकर वो चुनाव के दौरान एग्रेसिव रही है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने मीडिया को बताया कि विपक्ष अपने मुद्दों को लेकर एकजुट है. हम सदन में NEET, अग्निवीर, महंगाई और बेरोजगारी के साथ-साथ MPS के मुद्दे को उठाएंगे. वहीं शिवसेना (ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि देश के सभी ज्वलंत मुद्दे हम उठाएंगे.
सदन में विपक्ष के मुद्दों को तय करने के लिए ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई. बैठक के बाद जयराम रमेश ने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई. संसद में सभी मुद्दों पर बहस होगी, चाहे राष्ट्रपति का अभिभाषण हो या उपसभापति का चुनाव.