INDIA Alliance Meeting Today: इंडिया नेशनल डेवलपमेंट अलायंस यानी I.N.D.I.A गठबंधन की आज शनिवार (12 जनवरी) को अहम बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसके साथ ही बैठक में गठबंधन के सदस्यों के बीच जिम्मेदारियां बांटने पर भी बात भी की. लेकिन इस बैठक से विपक्ष के दो अहम नेताओं ने किनारा किया. सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे इस बैठक में मौजूद नहीं रहे. बैठक वर्चुअली हुई थी.
जानकारी के मुताबिक विपक्ष I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक करीब डेढ़ बजे तक चली. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, शरद पवार, एमके स्टालिन समेत करीब 14 दलों के नेता मौजूद रहे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है.
JD(U) leader & Bihar CM Nitish Kumar rejects the post of convenor of INDIA alliance: Sources
— ANI (@ANI) January 13, 2024
(file photo) pic.twitter.com/QyYQywsxFK
इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में I.N.D.I.A गठबंधन बनाया गया. इसमें विपक्ष की लगभग सभी पार्टियां शामिल हैं. अब जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे सभी विपक्षी दलों में खींचतान भी दिख रही है. सबसे बड़ा मुद्दा सीट शेयरिंग का है. हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी इस मुद्दे पर सपा और कांग्रेस में तल्खी देखी गई थी. अब कुछ यही हाल कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में देखने को मिल रहा है.
#WATCH | Tamil Nadu CM & DMK leader MK Stalin and party leader Kanimozhi Karunanidhi attend the meeting of INDIA bloc leaders via video conferencing
— ANI (@ANI) January 13, 2024
The meeting is underway to review seat sharing, participation in Bharat Jodo Nyay Yatra and other issues. pic.twitter.com/AzAFHNfF6b
जानकारी के मुताबिक, आज यानी शनिवार को सुबह 11.30 बजे I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअली बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार से लेकर उद्धव ठाकरे संग करीब 14 बड़े से लेकर छोटे दलों तक के नेता शामिल होंगे. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी शामिल नहीं हो रही हैं.
साथ ही कहा गया है कि टीएमसी का कोई प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और टीएमसी में रार चल रही है. बताया जाता है कि कांग्रेस पार्टी बंगाल में करीब 10 सीटों की मांग कर रही है. जबकि टीएमसी कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देने के मूड में है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच है.
सूत्रों की ओर से बताया गया है कि इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के संयोजक के नाम पर मुहर लग सकती है. हालांकि इस पद के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम रखा गया है. कांग्रेस के कार्यकारी सचिव जयराम रमेश ने इंडिया जोड़ो न्याय यात्रा में गठबंधन के योगदान की संभावना पर भी विचार करने का प्रस्ताव रखा है. कांग्रेस की ये महत्वपूर्ण यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू होने की उम्मीद है.