विधानसभा नतीजों के बाद I.N.D.I.A गठबंधन को लगा झटका; ममता बनर्जी के बाद बैठक में नहीं आ रहे नीतीश कुमार 

I.N.D.I.A गठबंधन की दिल्ली बैठक में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा शामिल होंगे. वहीं राजद प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी भाग लेने जा सकते हैं.

INDIA Alliance Meeting: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बाद अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. हालांकि इसके बाद उनकी तबीयत खराब होने का कारण बताया जा रहा है. वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. 

ये लोग हो सकते हैं शामिल

जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि सीएम नीतीश कुमार ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए I.N.D.I.A गठबंधन की दिल्ली बैठक में शामिल होने पर असमर्थतता जताई है. वहीं सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विपक्ष की दिल्ली बैठक में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा शामिल होंगे.

वहीं राजद प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी दिल्ली बैठक में भाग लेने के लिए जाएंगे. हालांकि चर्चा ये भी है कि नीतीश कुमार पूर्व में इंडिया गठबंधन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. 

ममता बनर्जी ने बैठक के बारे में क्या कहा?

बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी हाल ही में कहा था कि उन्हें बैठक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. न तो उनके पास कोई फोन आया है और न ही उन्हें किसी ने इस बारे में बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स में उन्होंने कहा कि इस दौरान उत्तरी बंगाल में उनके कई कार्यक्रम हैं, जिनमें उन्हें शामिल होना है.

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुझे किसी का फोन आता है कि वे इस बारे में सोचेंगी. उधर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी विपक्षी साथियों को फोन करके बैठक की जानकारी दी है.