भारत का 'आसमानी रक्षक', 400 KM दूर से ही दुश्मनों के इरादों को कर देगा ध्वस्त...S-400 जैसी होगी ताकत

LRSAM: भारत दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए रक्षा के क्षेत्र में पुख्ता तैयारियों में जुटा है. भारत में भी रूस के S-400 मिसाइल सिस्टम की तरफ रक्षा कवच पर काम शुरू हो गया है.

India Air Defence System: रक्षा के क्षेत्र में भारत के कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. देश में जमीन से लेकर आसमान तक की सुरक्षा को अभेद्य बनाया जा रहा है. इसी क्रम में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. भारत में ऐसा कवच तैयार तैयार किया जा रहा है जो दुश्मन देशों की मिसाइलों को आसमान में ही बेअसर कर देगा. हिंदुस्तान पर बुरी नजर रखने वालों के हर मंसूबे पर पानी फेर दिया जाएगा. देश में रूस के S-400 मिसाइल सिस्टम का इंडियन वर्जन बन रहा है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तैयार कर रहा है. इसका नाम लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल यानी LRSAM है.

S-400 पर निर्भर नहीं रहेगा भारत

भारत के पास फिलहाल रूस से खरीदे हुए पांच S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम हैं. S-400 दुनिया का ये सबसे आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम माना जाता है. S-400 सिस्टम से दागी गई मिसाइल दुश्मनों की तरफ से आ रही मिसाइलों, फाइटर जेट्स या अटैक हेलिकॉप्टर को आसमान में ही मार सकता है. खासर बात ये है कि अब हिंदुस्तान एयर डिफेंस के लिए सिर्फ S-400 पर निर्भर नहीं रहेगा.

बढ़ जाएगी सुरक्षा क्षमता

मिसाइल डिफेंस सिस्टम के क्षेत्र में भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने भी कदम बढ़ा दिए हैं. अब DRDO रूस के S-400 से भी तेज, सटीक और आधुनिक स्वदेशी ‘लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ सिस्टम पर काम कर रहा है. ये रक्षाकवच पूरी तरह से स्वदेशी होगा. इसके बनने और परीक्षण पूरे होने के बाद भारत की सुरक्षा कैपेबिलिटी कई गुना बढ़ जाएगी.


 

बेहद एडवांस होगा भारत का एयर डिफेंस सिस्टम

यहां ये भी बता दें कि भारत के स्वदेशी लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम को विकसित करने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय में एडवांस स्टेज में है. भारत का एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे बेहतरीन मिसाइल डिफेंस सिस्टम को टक्कर देगा. माना जा रहा है कि भारत का लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल यानी LRSAM सिस्टम 3 लेयर वाला होगा. इससें सतह से हवा में मार करने वाली तीन अलग-अलग रेंज की मिसाइलें फिट होंगी. ये मिसाइलें अपने आप में खास होंगी और दुश्मन के हमले को आसमान में ध्वस्त कर देंगी.

LRSAM की ताकत

- भारत का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम रूस के S-400 मिसाइल सिस्टम की तरह काम करेगा.
- भारत के LRSAM की रेंज S-400 की तरह ही होगी. 
- स्वदेशी LRSAM दुश्मन के फाइटर प्लेन्स और मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम होगा.
- बैलिस्टिक मिसाइलों और अटैक ड्रोन को भी हवा में ही मार गिराएगा भारत का LRSAM

यह भी पढ़ें: INDI गठबंधन की भोपाल में होने वाली पहली रैली रद्द, BJP ने ली चुटकी...जानें क्या बोले CM शिवराज