menu-icon
India Daily

INDI Alliance Meeting: ममता बनर्जी बोलीं 'बैठक के बारे में पहले से नहीं थी जानकारी, राहुल गांधी ने किया फोन...' 

INDI Alliance Meeting: INDI गठबंधन की बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, "...मेरे परिवार में से किसी का विवाह है जिसके लिए मैं वहां जा रही हूं,

auth-image
Edited By: Rajeev
Mamata Banerjee

हाइलाइट्स

  • टल गई INDI गठबंधन की बैठक
  • ममता बनर्जी ने कहा नहीं थी जानकारी

Mamata Banerjee Reaction Over INDI Alliance Meeting: INDI गठबंधन की बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, "...मेरे परिवार में से किसी का विवाह है जिसके लिए मैं वहां जा रही हूं, विवाह के बाद 8 दिसंबर को मैं कुर्सियांग में कार्यक्रम करूंगी, इसके बाद 9 दिसंबर को अलीपुरद्वार जाऊंगी. 11 दिसंबर को बानरहाट, 12 दिसंबर को सिलीगुड़ी में कार्यक्रम करके उसी दिन वापस लौट जाऊंगी."

राहुल गांधी ने किया फोन

ममता बनर्जी ने ये भी कहा, "तमिलनाडु में आपदा की स्थिति है, इस समय वहां के मुख्यमंत्री अपने राज्य को नहीं छोड़ सकते हैं, वे हमसे भी कोई मदद चाहते हैं तो हम तैयार हैं... मुझे बैठक के बारे में पहले जानकारी नहीं थी लेकिन फिर राहुल जी ने मुझे फोन कर इसकी जानकारी दी, मेरे कार्यक्रम पहले से तय थे..."

टल गई बैठक 

गौरतलब है कि, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) को लेकर विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए INDI गठबंधन की बैठक 6 दिसंबर 2023 को होनी थी. लेकिन अब ये बैठक टल गई है. बताया जा रहा है कि गठबंधन की कुछ पार्टियों के प्रमुख नेताओं के बैठक में ना शामिल हो पाने की वजह से बैठक को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है. माना जा रहा है कि बैठक अब 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

ममता-नीतीश की नाराजगी?

यहां ये भी बता दें कि, सपा नेता अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पहले ही विपक्षी गठबंधन की बैठक में जाने पर असमर्थता जताई थी. इसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक नेता एमके स्टालिन चक्रवात के कारण पैदा हुए हालात के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सकते थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्वस्थता का हवाला दिया है. अब जब ये तमाम नेता बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे तो ऐसे में बैठक ही बेमानी है और यही वजह रही कि बैठक को टाल दिया गया.