11 साल, लाल किले की प्राचीर और पीएम मोदी का वही अंदाज, पढ़िए जो नहीं सुन पाए हैं

देश आज आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लाल किले के प्रांगण में 600 से ज्यादा विदेशी मेहमान जुटे हैं, हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले लाल किले पर ध्वजारोहण किया और उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से क्या-क्या कहा है, आइए जानते हैं.

DD
Abhishek Shukla

11वीं बार और लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों को संबोधन. 10 साल में देश बहुत बदला लेकिन नहीं बदला तो प्रधानमंत्री मोदी का अंदाज. सिर पर उसी अंदाज में टोपी, लंबा भाषण और सर्जिकल स्ट्राइक से इसरो तक का जिक्र. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह देश आधुनिक दौर से गुजर रहा है, ऐसे में विकास के साथ-साथ हमें हर क्षेत्र में स्किल पर जोर देना होगा, तभी विकसित भारत की नींव पड़ सकेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में हुए हादसों का भी जिक्र किया तो देश की उपलब्धियों पर भी संबोधन किया.

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.'

आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीच में क्या-क्या कहा है.

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, 'आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं.'

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.'

3. पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का. अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आज़ादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है.'

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18,000 गांव में समय सीमा में बिजली पहुंचाएंगे, और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है.'

5. पीएम मोदी ने कहा, 'विश्व में सबसे तेज़ गति से करोड़ों लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का काम हमारे देश में हुआ. कभी आतंकवादी हमारे देश में आकर हमें मारकर चले जाते थे, जब देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, जब देश की सेना एयर स्ट्राइक करती है तो देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है.'

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बैंकिंग क्षेत्र में जो रिफॉर्म हुआ. आप सोचिए बैंकिंग सेक्टर का पहले क्या हाल था, ना विकास होता था, ना विस्तार होता था, ना विश्वास बढ़ता था. हमने बैंकिंग सेक्टर में अनेक रिफॉर्म किए. आज विश्व के सबसे मजबूत बैंकों में हमारे बैंकों ने अपना स्थान बनाया. जब बैंकिंग मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था की ताकत भी बढ़ती है. विकसित भारत का लक्ष्य में 2047 तक पूरा करके रहेंगे.'

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'जब नीति सही होती है, नीयत सही होती है और पूर्ण समर्पण से राष्ट्र का कल्याण मंत्र होता है तो निश्चित परिणाम हम प्राप्त करके रहते हैं. मैंने सपना देखा है कि 2047 विकसित भारत के सपने में सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखल कम हो. जहां सरकार की जरूरत हो वहां अभाव न हो और सरकार का बिना कारण प्रभाव भी न हो.'

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैंने सपना देखा है कि 2047 विकसित भारत के सपने में सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखल कम हो. जहां सरकार की जरूरत हो वहां अभाव न हो और सरकार का बिना कारण प्रभाव भी न हो.'

9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भविष्य के साथ सेमीकंडक्टर जुड़ा हुआ है. हमने सेमीकंडक्टर मिशन पर काम शुरू किया. अब सेमीकंडक्टर का उत्पादन भी भारत में होगा. हम एंड-टू-एंड समाधान विश्व को देने का सामर्थ्य रखते हैं.'

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हिन्दुस्तान के लगभग करीब सभी क्षेत्रों में 5G पहुंच गया है. हम 5G पर रुकने वाले नहीं हैं. हम अभी से 6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं.'

11. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमें गंभीरता से सोचना होगा. हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं उसके प्रति जन सामान्य का आक्रोश है. इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो. राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है.'

12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं जो प्रगति देख नहीं सकते जो भारत का भला सोच नहीं सकते हैं. जब तक खुदका भला न हो तब तक उन्हें किसी का भला अच्छा नहीं लगता. देश को ऐसे लोगों से बचना होगा. ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई तीव्र गति से जारी रहेगी.'