यूपी सरकार के खजाने में दो हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी, जानिए दिसंबर में आया कितने करोड़ का राजस्व
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया है कि पिछले साल दिसंबर में राज्य सरकार को 14698 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था, जबकि इस साल दिसंबर में 16628 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है.
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया है कि पिछले साल दिसंबर में राज्य सरकार को 14698 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था, जबकि इस साल दिसंबर में 16628 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है. इस तरह, इस साल दिसंबर में पिछले साल की तुलना में 1929 करोड़ रुपए अधिक राजस्व मिला है.
कुल मिलाकर, वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिसंबर तक सरकार को 189984.74 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक केवल 136969.72 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है. इस तरह, सरकार ने अब तक राजस्व लक्ष्य का 72.1% हासिल किया है.
वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी के तहत दिसंबर में 6239.81 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है, जो पिछले साल की तुलना में 993.07 करोड़ रुपए अधिक है. वैट के तहत 2861.37 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है, जो पिछले साल की तुलना में 96.96 करोड़ रुपए अधिक है. आबकारी के तहत 3776.32 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है, जो पिछले साल की तुलना में 632.72 करोड़ रुपए अधिक है.
कुल मिलाकर, सरकार को उम्मीद है कि वह वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्व लक्ष्य को पूरा करेगी.