Income Tax Raid At Tobacco Businessman's House: आयकर विभाग ने गुरुवार को कानपुर के रहने वाले तंबाकू कारोबारी के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी की. इनकम टैक्स के अधिकारियों को इस छापेमारी में रॉल्स रॉयस फैंटम, लैम्बोर्गिनी, फेरारी, मेक्लारेन समेत 60 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की गाड़ियां मिलीं.
सूत्रों के मुताबिक, जिस कारोबारी के घर छापेमारी की गई वह बंसीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं और कानपुर के मूल निवासी हैं. इसके अलावा इनकम टैक्स की 15 से 20 टीमों में गुजरात, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में कंपनी से जुड़े अन्य लोगों के परिसर पर भी छापेमारी की है.
इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कंपनी के मालिक पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया है. सूत्रों के मुताबिक बंसीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड कानपुर में स्थित है और तंबाकू उत्पाद बनाने वाली अन्य कंपनियों को कच्चे माल की सप्लाई करती है.