menu-icon
India Daily

लावारिस कार में मिला 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश, जंगल में RTO लिखी इनोवा से कुबेर का खजाना मिलने के बाद मचा हड़कंप

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि एक खुफिया जानकारी मिली थी कि जंगल में एक कार में भारी कैश है जिसे कहीं ले जाया जा रहा है. इसके बाद टीम गुरुवार की देर रात करीब दो बजे मेंडोरी पहुंची. इनोवा कार के पास पहले 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियां थीं. संभवत: पुलिस भो भी इसकी सूचना मिली होगी. जैसे ही आयकर विभाग ने कार की तलाशी ली कार में भारी मात्रा में नकदी और सोना मिला.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
bhopal it raid

आयकर विभाग को भोपाल के मेंडोरी के जंगल में गुरुवार देर रात एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए का कैश मिला. हैरानी की बात ये है कि जिस इनोवा कार से ये खजाना बरामद हुआ उस कार पर RTO लिखा था और यह कार किसी चेतन नाम के व्यक्ति पर रजिस्टर्ड है. बरामद हुए सोने की कीमत 40 करोड़ 47 लाख आंकी गई है. हालांकि ये सोना और कैश किसका है अभी तक पुलिस उस व्यक्ति का नाम पता नहीं लगा पाई है.

आयकर विभाग की बड़ी कामयाबी

आयकर विभाग ने पिछले दो दिनों में मध्य प्रदेश और इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारियों के 51 ठिकानों पर छापेमारी की है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि सोना और कैश का कनेक्शन बिल्डर कारोबारियों और आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल के यहां चल रही कार्रवाई से तो नहीं है.

खुफिया सूत्रों से मिली थी जानकारी
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि एक खुफिया जानकारी मिली थी कि जंगल में एक कार में भारी कैश है जिसे कहीं ले जाया जा रहा है. इसके बाद टीम गुरुवार की देर रात करीब दो बजे मेंडोरी पहुंची. इनोवा कार के पास पहले 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियां थीं. संभवत: पुलिस भो भी इसकी सूचना मिली होगी. जैसे ही आयकर विभाग ने कार की तलाशी ली कार में भारी मात्रा में नकदी और सोना मिला.

किसका है सोना
अभी तक इस सोने और कैश से किसी का सीधा कनेक्शन सामने नहीं आया है लेकिन ये माना जा रहा है कि कार किसी आरटीओ अफसर के यहां अटैच रही होगी जिसे छापेमारी की आशंका के चलते जंगल में छिपाकर खड़ा किया गया था. जिस चेतन के नाम पर यह कार रजिस्टर्ड है वे ग्वालियर के रहने वाले है और आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के दोस्त बताए जा रहे हैं.

सौरभ शर्मा के घर से 1.15 करोड़ बरामद
वहीं 19 दिसंबर की सुबह आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर छापेमारी की गई थी, जिसमें उसके घर से 1.15 करोड़ कैश, आधा किलो सोना, हीरे और सोने के करीब 50 लाख रुपए के जेवरात, चांदी की सिल्लियां सहित प्रॉपर्टी के अन्य दस्तावेज मिले थे. इसके अलावा शर्मा के ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपए कैश सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं. इस मामले में पूर्व  मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव स्तर के कुछ अधिकारियों के शामिल होने की आशंका है. आयकर विभाग की टीम अभी और बड़े खुलासे करने वाली है.