Same Sex Marriage: सेम सेक्स मैरिज को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. याचिका में सेम सेक्स की शादी को कानूनी मान्यता देने की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं की ओर से गई अपील पर सुप्रीम कोर्ट किस नजरिए से देखेगा, ये फैसला आने के बाद ही पता चल पाएगा. याचिकाकर्ताओं की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं. दुनिया के बहुत से देशों में समलैंगिक विवाह को लेकर कानून भी बनाए जा चुके हैं. कई देश समलैंगिक विवाह की मान्यता भी दे चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया के 34 देशों में समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को मान्यता दे चुके हैं. इन 34 में से 10 में कोर्ट के जरिए तो 23 देशों ने कानून बनाकर सेम सेक्स मैरिज को मान्यता दी है.
भारत में बीते 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने वाली याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली थी. अब उसी पर आज शीर्ष न्यायालय आज फैसला सुनाएगा. 18 सेम समलैंगिक जोड़ों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके विवाह को मान्यता देने की बात कही गई थी. इस याचिका की सुनवाई वाली बेंच में CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसके कैल, एसआर भट्ट, हेमा कोहली और पीएम नरसिम्हा शामिल हैं.
सेम सेक्स मैरिज को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि यह देश की संस्कृति से जुड़ा हुआ मसला है. इस पर कानून बनाने का विषय केंद्र सरकार का है. ये देश की नैतिक परंपरा के खिलाफ है. इसे मान्यता देने के लिए 28 कानून और 160 प्रावधानों से छेड़ छाड़ करना होगा.
दुनिया के कई 64 ऐसे देश हैं, जहां समलैंगिक विवाह करने पर सजा का प्रावधान है. इन देशों में सेम सेक्स मैरिज करना किसी अपराध से कम नहीं. कई इस्लामिक देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे देशों में मौत समलैंगिक विवाह करने पर मौत तक की सजा दी जाती है.
विश्व भर के 34 देश जिन्होंने सेम सेक्स मैरिज को मान्यता दी है. इन देशों में क्यूबा, एंडोरा, स्लोवेनिया, चिली, स्विट्जरलैंड, कोस्टा रिका, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, इक्वाडोर, बेल्जियम, ब्रिटेन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आइसलैंड, आयरलैंड, लक्समबर्ग, माल्टा, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोलंबिया, ब्राजील, अर्जेंटीना, कनाडा, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और उरुग्वे का नाम शामिल है. इन देशों में दुनिया की 17 फीसदी आबादी रहती है. तीन देशों एंडोरा, क्यूबा और स्लोवेनिया शामिल है.
यह भी पढ़ें- Crorepati Mantra: करोड़पति बनने में ये फॉर्मूला करेगा आपकी मदद, जान लें कैसे करता है काम