Vadodara Car Accident Viral Video: गुजरात के वडोदरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स पहले तो अपनी कार से तीन लोगों को बुरी तरह पीटता है. फिर वो कार से उतरकर धार्मिक नारे लगाने लगता है. इस वीडियो में घटना का नजारा देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. लोगों की हत्या करने के बाद शख्स धार्मिक नारे लगा रहा है.
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक प्राइवेट कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड कार से शख्स ने तीन लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया है. कार में उसके साथ एक और लड़का बैठा हुआ है. इसके बाद जब लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो सड़क पर जोर-जोर से नारे लगाने लगा.
Vadodara Car Accident: पहले अपनी कार से तीन लोगों को कुचला, फिर बीच सड़क पर लगाने लगा धार्मिक नारे, दर्दनाक मंजर #HappyHoli #होली #JanaSenaJayaKethanam #SaintDrMSG #होलिकोत्सव #HBDLokeshKanagaraj#MONALISA #पावनउत्सव #अनंतसुख #मंगलकामना #SantRampalJiMaharaj pic.twitter.com/taXytjgcMt
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) March 14, 2025
वायरल वीडियो के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटर सवार तीन लोगों को घायल कर दिया. इस घटना के बाद जब भीड़ ने उस शख्स को पकड़ने की कोशिश की तो वह अंग्रेजी में रोने लगा. इसके बाद भी जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह धार्मिक नारे लगाने लगा. कार की चपेट में आने के बाद वह बेहोश हो गया और बीच सड़क पर खड़ा होकर धार्मिक नारे लगाने लगा.