menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में धारचूला-तवाघाट नेशनल हाइवे पर अचानक हुआ भूस्खलन, सामने आया भयानक वीडियो

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में धारचूला-तवाघाट नेशनल हाइवे पर अचानक से एक पहाड़ी दरक गई, और देखते ही देखते आसमान में धूल का गुबार छा गया. इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन इस लैंडस्लाइड के बाद दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
  in Uttarakhand Sudden landslide on Dharchula-Tawaghat National Highway

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में धारचूला-तवाघाट नेशनल हाइवे पर अचानक से एक पहाड़ी दरक गई, और देखते ही देखते आसमान में धूल का गुबार छा गया. इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन इस लैंडस्लाइड के बाद दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए हैं. हाईवे से मलबे को हटाने का काम तेजी से चल रहा है. मलबा हटने तक हाईवे को बंद कर दिया गया है.

बड़ा हादसा टला

जिस समय पहाड़ी दरक रही थी उस समय गनीमत रही कि वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. अचानक पहाड़ी दरकने से नेशनल हाईवे जीरो प्वाइंट के पास बंद हो गया है.

 

भूस्खलन की यह घटना 20 दिसंबर की बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, तवाघाट इलाके में नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा था तभी अचानक से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया.

राहत कार्य जारी
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) द्वारा हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीएम मनजीत नेगी और एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने भूस्खलन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी मार्ग खुलने में समय लग सकता है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने बताया कि तवाघाट के पास बड़ा भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण हाईवे को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा है. इस घटना से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि तवाघाट में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है जिसके कारण वहां कभी-कभी इस तरह की घटनाएं हो ही हैं.