उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में धारचूला-तवाघाट नेशनल हाइवे पर अचानक से एक पहाड़ी दरक गई, और देखते ही देखते आसमान में धूल का गुबार छा गया. इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन इस लैंडस्लाइड के बाद दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए हैं. हाईवे से मलबे को हटाने का काम तेजी से चल रहा है. मलबा हटने तक हाईवे को बंद कर दिया गया है.
बड़ा हादसा टला
पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के… pic.twitter.com/dhL5KQ5tDP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 21, 2024
भूस्खलन की यह घटना 20 दिसंबर की बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, तवाघाट इलाके में नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा था तभी अचानक से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया.
धारचूला-तवाघाट नेशनल हाइवे पर अचानक एक पहाड़ी दरक गई। कोई जान माल का नुकसान तो नहीं लेकिन दोनों ओर दर्जनों वाहन फँसे हैं।#dharchula #pithoragarh pic.twitter.com/F5e45apU74
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) December 21, 2024
राहत कार्य जारी
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) द्वारा हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीएम मनजीत नेगी और एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने भूस्खलन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी मार्ग खुलने में समय लग सकता है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने बताया कि तवाघाट के पास बड़ा भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण हाईवे को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा है. इस घटना से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि तवाघाट में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है जिसके कारण वहां कभी-कभी इस तरह की घटनाएं हो ही हैं.