menu-icon
India Daily

डांट नहीं हुई बर्दाश्त, छात्र ने क्लासरूम के अंदर ही चाकू घोंपकर कर दी टीचर की हत्या

असम के सिवसागर में कक्षा 11 के एक छात्र ने अपने टीचर की चाकू मारकर हत्या कर दी. बात इतनी सी थी कि नंबर कम आने पर टीचर ने छात्र को क्लासरूम में सभी छात्रों के सामने डांट लगा दी थी. इससे छात्र को शर्मिंदगी महसूस हुई और उसने टीचर को चाकू घोंप दिया. घायल टीचर को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
a student killed a teacher by stabbing him inside classroom
Courtesy: social media

Assam News: असम के सिवसागर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के कक्षा 11 के छात्र ने अपने टीचर की कथित तौर पर क्लासरूम के अंदर ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी. यह मामला शनिवार का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक टीचर का नाम राजेस बरुआ बेजवाड़ा (55) बताया जा रहा है जो रसायन शास्त्र पढ़ाते थे.

कोचिंग सेंटर में घटी वारदात

पुलिस ने बताया कि यह घटना एक कोचिंग सेंटर के अंदर घटी, टीचर ने कथित तौर पर परीक्षा में कम नंबर आने को लेकर छात्र को डांट लगाई थी. छात्र को टीचर द्वारा डांटा जाना बर्दाश्त नहीं हुआ. जैसे ही कोचिंग सेंटर से बाकी प्रोफेसर गए उस छात्र ने उस टीचर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. 

खून से लाल हुआ कोचिंग सेंटर
पुलिस ने आगे कहा कि चाकू मारने की घटना की सूचना मिलते ही हम कोचिंग सेंटर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार एक छात्र ने टीचर को चाकू मारा है. कक्षा में बहुत सारा खून पड़ा हुआ था. वहां एक चाकू भी मिला है. टीचर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या बोला आरोपी का दोस्त
आरोपी के एक सहपाठी ने बताया कि टीचर ने किसी बात पर छात्र को डांटा था जिसके बाद वह कोचिंग सेंटर से चला गया था. कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो टीचर ने उसे फिर से डांटा जिसके बाद उसने टीचर पर चाकू से हमाल कर दिया. आरोपी नाबालिग को इस घटना के बाद स्थानीय सिवसागर पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने कहा, 'हमने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक हमें इस घटना की असल वजह पता नहीं चली है. हम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को इकट्ठा कर रहे हैं. मामले की जांच जारी है.' यह मामला बताता है कि आजकल छोटे-छोटे बच्चों के अंदर किस कदर सम्मान और अपमान की भावना घर कर रही है.