Rewa Suicide Case: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 27 वर्षीय शिवप्रकाश तिवारी ने सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए आत्महत्या कर ली. इस दौरान उसकी पत्नी और सास वीडियो देखती रहीं. आत्महत्या के छह दिन बाद पुलिस ने पत्नी प्रिया त्रिपाठी और सास गीता दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया.
पत्नी और सास पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि घटना 16 मार्च को मेहरा गांव में हुई, जब शिवप्रकाश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लाइव वीडियो में उसने अपनी सास और पत्नी पर घर उजाड़ने का आरोप लगाया. जांच में सामने आया कि उसकी पत्नी ने 44 मिनट तक यह लाइव वीडियो देखा लेकिन उसने कोई हस्तक्षेप नहीं किया.
वैवाहिक कलह बना आत्महत्या की वजह
वहीं शिवप्रकाश गुजरात के वर्धा जिले में पुजारी का काम करता था. छह महीने पहले एक दुर्घटना में पैर में चोट लगने के कारण वह घर लौट आया था. करीब दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका छह महीने का बच्चा भी है. बता दें कि पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता था और उसकी पत्नी मायके में रह रही थी. 16 मार्च को शिवप्रकाश उसे वापस लाने के लिए ससुराल गया, लेकिन विवाद के कारण वह उसके साथ नहीं आई. निराश होकर उसने घर लौटकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया.
पुलिस की कार्रवाई
हालांकि, शुरुआत में मामले को अप्राकृतिक मौत के रूप में दर्ज किया गया, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया.