लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं. वायनाड के अलावा राहुल गांधी ने रायबरेली से भी पर्चा भरा है. सोमवार को राहुल रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. जब राहुल गांधी का संबोधन खत्म हो गया तो भीड़ ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि आप शादी कब कर रहे हैं. भीड़ में खड़े लोग लगातार यही सवाल दोहरा रहे थे, हालांकि शोर-शराबे के बीच राहुल गांधी के कानों तक वह सवाल नहीं पहुंचा.
इसके बाद मंच पर मौजूद राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी कुर्सी से उठीं और उन्होंने राहुल को बताया कि जनता जानना चाहती है कि आप शादी कब करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ने माइक में ऐलान किया 'अब जल्द करनी पड़ेगी.' राहुल के इस जवाब के बाद मंच पर खड़े सभी कांग्रेस नेता और वहां मौजूद भीड़ मुस्कुराने लगी.
रायबरेली में शादी के सवाल पर राहुल गांधी बोले- अब जल्दी करनी पड़ेगी... pic.twitter.com/DFHGDwqfSr
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) May 13, 2024
राहुल ने की प्रियंका की तारीफ
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी की भी जमकर तारीफ की. राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन बहुत मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि जब में देश में प्रचार कर रहा था मेरी बहन रायबरेली में मेरे लिये प्रचार कर रही थी. वह लगातार अमेठी रायबरेली में लोगों से संपर्क कर रही है.
राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी की मेहनत की तारीफ की।
— Vidya Kant Pandey (@VidyakantPande4) May 13, 2024
प्रियंका गांधी अमेठी रायबरेली में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। pic.twitter.com/wuLytSm1PP
बता दें कि रायबरेली में अपने भाई को जिताने के लिए प्रियंका गांधी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रियंका ने रायबरेली के लिए बाकायदा एक विशेष अभियान लॉन्च किया है जिसमें वह एक दिन में करीब 16 गांवों का दौरा कर रही हैं. यह भी बताया जा रहा है कि 17 मई को रायबरेली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रैली होने वाली है.
20 मई को होना है चुनाव
जैसा की हमने आपको बताया कि राहुल गांधी वायनाड के अलावा रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वायनाड में पहले ही मतदान हो चुका है. रायबरेली में अब 20 मई को मतदान होना है.