menu-icon
India Daily

आखिर शादी कब करेंगे राहुल गांधी? प्रियंका गांधी ने निकलवा ही लिया फाइनल जवाब

सोमवार को राहुल गांधी ने रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भीड़ ने उनसे पूछा कि वह शादी कब कर रहे हैं?

auth-image
Edited By: India Daily Live
rahul gandhi

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं. वायनाड के अलावा राहुल गांधी ने रायबरेली से भी पर्चा भरा है. सोमवार को राहुल रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. जब राहुल गांधी का संबोधन खत्म हो गया तो भीड़ ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि आप शादी कब कर रहे हैं. भीड़ में खड़े लोग लगातार यही सवाल दोहरा रहे थे, हालांकि शोर-शराबे के बीच राहुल गांधी के कानों तक वह सवाल नहीं पहुंचा. 

इसके बाद मंच पर मौजूद राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी कुर्सी से उठीं और उन्होंने राहुल को बताया कि जनता जानना चाहती है कि आप शादी कब करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ने माइक में ऐलान किया 'अब जल्द करनी पड़ेगी.' राहुल के इस जवाब के बाद मंच पर खड़े सभी कांग्रेस नेता और वहां मौजूद भीड़ मुस्कुराने लगी.

राहुल ने की प्रियंका की तारीफ
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी की भी जमकर तारीफ की. राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन बहुत मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि जब में देश में प्रचार कर रहा था मेरी बहन रायबरेली में मेरे लिये प्रचार कर रही थी. वह लगातार अमेठी रायबरेली में लोगों से संपर्क कर रही है.

बता दें कि रायबरेली में अपने भाई को जिताने के लिए प्रियंका गांधी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रियंका ने रायबरेली के लिए बाकायदा एक विशेष अभियान लॉन्च किया है जिसमें वह एक दिन में करीब 16 गांवों का दौरा कर रही  हैं. यह भी बताया जा रहा है कि 17 मई को रायबरेली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रैली होने वाली है.

20 मई को होना है चुनाव
जैसा की हमने आपको बताया कि राहुल गांधी वायनाड के अलावा रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वायनाड में पहले ही मतदान हो चुका है. रायबरेली में अब 20 मई को मतदान होना है.