menu-icon
India Daily

पति की हरकतों से परेशान पत्नी ने कराया बलात्कार का केस, व्हाट्सएप हैक कर जुटाए सबूत, रेप पीड़िता की मदद की

साहिल ने कई महिलाओं को शादी का झूठा वादा कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए, उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. उसकी पत्नी ने उसका व्हाट्सएप हैक कर सबूत जुटाए और एक 19 वर्षीय पीड़िता की मदद से बलात्कार का केस दर्ज करवाया, जिसके बाद साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Nagpur wife hacked her husband's WhatsApp and filed a rape case against him

नागपुर में एक 24 वर्षीय महिला ने अपने 33 वर्षीय पति अब्दुल शारिक कुरैशी उर्फ साहिल की गलत हरकतों से तंग आकर उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया. साहिल ने कई महिलाओं को शादी का झूठा वादा कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए, उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. उसकी पत्नी ने उसका व्हाट्सएप हैक कर सबूत जुटाए और एक 19 वर्षीय पीड़िता की मदद से बलात्कार का केस दर्ज करवाया, जिसके बाद साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया.

पति की करतूतों का खुलासा

साहिल, जो टेका नाका में पान की दुकान चलाता है, अपनी शादीशुदा जिंदगी और पिता होने की सच्चाई छुपाकर महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाता था. उसने कई महिलाओं को शादी का झूठा वादा कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. उसकी पत्नी, जो 2021 में उससे शादी के बाद से परेशान थी, ने बताया कि साहिल उससे अश्लील गतिविधियों की मांग करता था. दंपति की एक तीन साल की बेटी भी है.

व्हाट्सएप हैक कर जुटाए सबूत
साहिल की पत्नी ने पहले पचपावली पुलिस स्टेशन में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के कारण साहिल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसके बाद उसने साहिल का व्हाट्सएप हैक कर लिया और उसके चैट, वीडियो और तस्वीरों तक पहुंच बनाई. उसने पाया कि साहिल कई महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था. एक 19 वर्षीय लड़की, जो भंडारा की रहने वाली थी और पढ़ाई के लिए शहर में रहती थी, साहिल की शिकार बनी. साहिल ने उसे ‘साहिल शर्मा’ के नाम से फंसाया, शादी का झूठा वादा किया और पचपावली व कैंपटी के होटलों में उसका शोषण किया. उसने लड़की की मां द्वारा दी गई सोने की अंगूठी 30,000 रुपये में बिकवाकर पैसे भी हड़प लिए और उसकी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी.

पुलिस की कार्रवाई
साहिल की पत्नी ने सभी पीड़िताओं से संपर्क किया, लेकिन केवल 19 वर्षीय लड़की शिकायत दर्ज करने को तैयार हुई. पचपावली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक बाबूराव राउत ने कहा, “शिकायत के आधार पर साहिल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट ने हमें एक दिन की हिरासत दी है, जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा.” जांच जोनल डीसीपी महक स्वामी और अतिरिक्त सीपी प्रमोद शेवाले की निगरानी में होगी.