पड़ोसियों ने IISER के वैज्ञानिक की ली जान! पार्किंग विवाद के बाद साइंटिस्ट की हो गई मौत
IISER Scientist Abhishek Swarnkar: मोहाली में एक IISER के वैज्ञानिक की पड़ोसियों से विवाद के बाद मौत हो गई. जिसके बाद पीड़ित के परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की है.
IISER Scientist Abhishek Swarnkar: भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) में काम करने वाले एक वैज्ञानिक की मौत की खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ये साइंटिस्ट मोहाली में एक किराए के मकान में रहता था. मौत से पहले घर के बाहर पार्किंग को लेकर उसकी किसी से विवाद हुई थी. उस विवाद का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अभिषेक और पड़ोसी के बीच बहस हो रही है. कुछ देर तक बहस करने के बाद अभिषेक का पड़ोसी उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है और उसकी पिटाई भी करता है.
जमीन पर पड़ा रहा पीड़ित
मोहाली में रह रहे अभिषेक मुख्य रूप से बंगाल के रहने वाले थे. कुछ दिनों पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और वो घटना के दौरान भी डायलिसिस पर थे. पड़ोसी से विवाद के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और फिर उनकी मौत हो गई. अब इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनके कुछ पड़ोसी एक बाइक के पास खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई लोग उन्हें घेर कर उनकी पिटाई करने लगते हैं. एक साथ कई लोगों के होने के कारण अभिषेक जमीन पर पड़ा रह जाता है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पीड़ित की मौत को लेकर परिवार वालों ने पड़ोसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने उन आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है, जिन्होंने उनकी पिटाई की. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और घटना में संलिप्त लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसके रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस घटना की वीडियो ने लोगों को एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या लोगों में इंसानियत खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है.