menu-icon
India Daily

हिंदुओं ने ईद की नमाज अदाकर मस्जिद से लौटते मुस्लिमों पर बरसाए फूल, देखें दिन का सबसे शानदार वीडियो

जामा मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लौट रहे मुस्लिमों पर स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों ने फूल बरसाए. फूल बरसाने की यह पहल हिंदू समुदाय के सदस्यों ने सुनियोजित तरीके से की. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Jaipur Hindus showered flowers on Muslims returning from mosque after offering Eid prayers

ईद-उल-फित्र के मौके पर भारत के कई शहरों में हिंदू और मुस्लिम समुदायों ने एकजुटता और खुशी के साथ इस त्योहार को मनाकर सांस्कृतिक समन्वय का शानदार उदाहरण पेश किया. 

जयपुर में फूलों की बारिश

राजस्थान की राजधानी जयपुर में यह नजारा बेहद खास रहा. जामा मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लौट रहे मुस्लिमों पर स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों ने फूल बरसाए. 'द लल्लनटॉप' की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य काजी खालिद उस्मानी ने नमाज का नेतृत्व किया. फूल बरसाने की यह पहल हिंदू समुदाय के सदस्यों ने सुनियोजित तरीके से की. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. इस खूबसूरत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

प्रयागराज में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल
प्रयागराज में भी ऐसा ही मनमोहक दृश्य देखने को मिला. यहां सामाजिक संगठनों और हिंदू समुदाय के लोगों ने मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे लोगों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं. कई किलो गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल हुआ और हर नमाजी को एक गुलाब देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर मौजूद रजिया सुल्तान ने कहा, “प्रयागराज हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने वाला शहर रहा है.”

हरदोई और दिल्ली में भी परंपरा कायम
हरदोई जिले के संडी कस्बे में ईद की शोभायात्रा में शामिल मुस्लिमों पर हिंदुओं ने नगर परिषद अध्यक्ष रामजी गुप्ता की मौजूदगी में फूलों की वर्षा की. दिल्ली के सीलमपुर से भी वीडियो सामने आए, जिसमें हिंदू समुदाय के लोग नमाजियों पर फूल बरसाते दिखे. 

वाराणसी और संभल में भी एकता का प्रदर्शन
यह परंपरा वाराणसी और संभल में भी जारी रही. यहां मस्जिदों से नमाज अदा कर लौट रहे नमाजियों का हिंदुओं ने फूलों से स्वागत किया. यह दृश्य देश में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मजबूत नींव को दर्शाता है.