गुजरात के भरूच शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शैलेंद्र नामक व्यक्ति ने अपने साथी सचिन चौहान की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 9 टुकड़ों में काट दिया. पुलिस जांच में पता चला कि शैलेंद्र हर दिन एक टुकड़ा लेकर बाहर जाता था और उसे शहर के अलग-अलग नालों में फेंक देता था. इस क्रूर वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
हत्या का कारण: निजी तस्वीरों पर विवाद
गुजरात के भरूच में शैलेंद्र ने सचिन चौहान की चाकू मारकर हत्या कर दी। फिर लाश के 9 टुकड़े किए। हर रोज वो एक टुकड़ा लेकर बाहर जाता और अलग–अलग नाले में फेंककर आ जाता।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 4, 2025
दरअसल, सचिन ने शैलेंद्र के मोबाइल से उसकी पत्नी कुछ प्राइवेट फोटो चुरा लिए थे। इस पर दोनों की लड़ाई हुई।
दोनों… pic.twitter.com/uv1U6EGyYM
दोनों थे यूपी के बिजनौर के निवासी
जांच में सामने आया कि शैलेंद्र और सचिन दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले थे. दोनों भरूच में एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे और साथ में रहते थे. सहकर्मी होने के बावजूद, आपसी मनमुटाव ने इस भयावह घटना को जन्म दिया.
पुलिस ने शैलेंद्र को किया गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है, और शव के टुकड़ों को बरामद करने के लिए नालों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यह मामला अपराध की क्रूरता को दर्शाता है और समाज में बढ़ते तनाव पर सवाल उठाता है.