menu-icon
India Daily

गुजरात में शख्स ने की अपने दोस्त की हत्या, शव के किए 9 टुकड़े, हर दिन एक टुकड़ा फेंकता था नाले में

दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले थे और भरूच में एक फैक्ट्री में जॉब करते थे. पुलिस ने शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला कि शैलेंद्र हर दिन एक टुकड़ा लेकर बाहर जाता था और उसे शहर के अलग-अलग नालों में फेंक देता था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Gujarat man named Shailendra stabbed his friend Sachin to death

गुजरात के भरूच शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शैलेंद्र नामक व्यक्ति ने अपने साथी सचिन चौहान की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 9 टुकड़ों में काट दिया. पुलिस जांच में पता चला कि शैलेंद्र हर दिन एक टुकड़ा लेकर बाहर जाता था और उसे शहर के अलग-अलग नालों में फेंक देता था. इस क्रूर वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

हत्या का कारण: निजी तस्वीरों पर विवाद

इस हत्याकांड के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है. पुलिस के अनुसार, सचिन ने शैलेंद्र के मोबाइल से उसकी पत्नी की कुछ निजी तस्वीरें चुरा ली थीं. जब शैलेंद्र को इस बात का पता चला, तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई. इसी गुस्से में शैलेंद्र ने सचिन पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली. यह घटना निजी विवादों के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है.

दोनों थे यूपी के बिजनौर के निवासी
जांच में सामने आया कि शैलेंद्र और सचिन दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले थे. दोनों भरूच में एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे और साथ में रहते थे. सहकर्मी होने के बावजूद, आपसी मनमुटाव ने इस भयावह घटना को जन्म दिया.

पुलिस ने शैलेंद्र को किया गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है, और शव के टुकड़ों को बरामद करने के लिए नालों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यह मामला अपराध की क्रूरता को दर्शाता है और समाज में बढ़ते तनाव पर सवाल उठाता है.