Delhi Assembly Elections 2025 Delhi Election

दिल्ली में बीजेपी ने आप के साथ वही किया जो पंजाब में AAP ने कांग्रेस के साथ किया था

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग तय हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में 27 साल बाद वापसी करती नजर आ रही है. इस चुनाव को पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.

Social Media

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग फाइनल हो चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी 27 सालों बाद वापसी करती नजर आ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के हाथों से बात लगभग निकल चुकी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. 

चुनाव के नतीजे का विश्लेषण करने वाले विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली में आप की हार बिल्कुल उसी तरह हुई है जैसे की पंजाब विधानसभा चुनाव में आप ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया था. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप कर लिया था.

पंजाब चुनाव के तरह दिल्ली का भी हाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को इस बार उसी तरीके से हार का सामना करना पड़ रहा है. जीस तरीके से उन्होंने पंजाब में कांग्रेस को हराया था. 27 सालों से अपनी वापसी की लड़ाई लड़ रही भारतीय जनता पार्टी को आखिर कर जीत मिल ही गई.

दिल्ली में सत्ता में आने के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने पड़ोसी राज्य पंजाब में भी धीरे-धीरे पैर जमा लिए थे. आप ने कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को साइड करते हुए बहुमत का आंकड़ा अकेले पार किया था. ठीक उसी तरह इस बार दिल्ली चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने पिछले साल अविश्वसनीय रूप से पड़ोसी राज्य हरियाणा में पहले अपना पैर जमाया और उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आप की कुर्सी हिला डाली.  

कांग्रेस का अबतक नहीं खुला खाता

हालांकि इस बार भी अभी तक कांग्रेस पार्टी का खाता खुल नहीं पाया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के हार के पीछे इंडिया गठबंधन में लड़ाई बताई जा रही है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरीके से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में एक साथ लड़कर मजबूत विपक्ष का रोल निभाया था उसी तरीके से इस चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर भाजपा की स्थिति को कमजोर किया जा सकता था. लेकिन आपस में लड़ कर दोनों पार्टियों ने अपने ही स्थिति को और कमजोर बना लिया. मिल रही जानकारी के मुताबिक आज शाम आठ बजे पीएम मोदी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.