छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक रूप कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 33 साल का शख्स चालू लेकर मंदिर पहुंचा और फिर अपनी जीभ काटकर भगवान को चढ़ा दी. पूरा दृश्य देखकर लोग कांप उठे. दर्द में तड़प रहे घायल शख्स को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
तंत्र-मंत्र पढ़ने के बाद चढ़ा दी जीभ की बलि
मन्नत पूरा करने के लिए चढ़ाई जीभ
गांव वालों ने बताया कि राजेश्वर निषाद की पत्नी गूंगी है. उन्होंने कहा कि राजेश्वर निषाद ने मन्नत को पूरा करने के लिए भगवान शिव को जीभ की बलि दी है. वहीं पुलिस ने कहा कि निषाद ने जीभ क्यों काटी इसका सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया यह मामला अंधविश्वास का प्रतीत होता है. मामले में आगे की जांच जारी है.