Swati Maliwal Interview: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बतौर NCW चीफ काफी नाम कमाया और यही वजह रही कि फरवरी में जब राज्यसभा के चुनाव हुए तो पार्टी ने उन्हें सांसद बनाया. हालांकि महज 2 महीनों में ही ऐसा क्या हुआ कि जिस पार्टी ने उन्हें लेडी सिंघम का तमगा दिया था वही अब उन्हें बीजेपी का एजेंट बता रही है.
13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मुख्यमंत्री के सचिव बिभव कुमार ने मारपीट की जिसके बाद से ये हाईवोल्टेज ड्रामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर जहां अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि इसके दो वर्जन हैं और मैं चाहता हूं कि इसकी निष्पक्ष जांच हो तो वहीं स्वाति मालीवाल ने भी इस पूरी घटना को लेकर पहली बार इंटरव्यू दिया है और कई ऐसी बातों का खुलासा किया है जिस पर महज अटकलें लगाई जा रही थी.
आइये एक नजर इस इंटरव्य से जुड़ी बड़ी बातों पर डालते हैं-
इस पूरे मामले को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही थी कि जो नजर आ रहा है उसके पीछे की वजह वो नहीं है, ये सब शायद इसलिए हो रहा है क्योंकि पार्टी उन्हें राज्यसभा की सांसदी से हटाकर किसी सीनियर और खास वकील को ये पद देना चाह रही थी. जब ये सवाल स्वाति मालीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा,'अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी तो वो प्यार से मांगते तो मैं जान भी दे देती, सांसदी तो बहुत छोटी बात है...लेकिन अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी.'
#WATCH | "...Agar meri Rajya Sabha ki seat unhe chahiye thi, woh pyaar se maangte toh main jaan de deti, MP toh bohot choti baat hain... Ab chaahe duniya ki koi bhi shakti lag jaye main resign nahi karungi"...says AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal pic.twitter.com/2mYqoK5nYM
— ANI (@ANI) May 23, 2024
13 मई की घटना पर आप सांसद स्वाति मालीवाल का कहना है, 'मैं अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास गई थी. स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा और मुझे बताया गया कि सीएम केजरीवाल घर पर हैं और वह मुझसे मिलने आ रहे हैं. इसी बीच उनके पीएस बिभव कुमार आए और मुझे गालियां देने लगे, उन्होंने कहा, "तेरी औकात क्या है" और भी बहुत कुछ. उन्होंने मुझे 7-8 थप्पड़ मारे... मैंने पुलिस को फोन किया और जब उन्हें पता चला कि मैंने पुलिस को फोन किया है तो वह बाहर गया और सिक्योरिटी को बुलाया... उसके बाद जितनी देर बहस हुई उसमें उन्होंने 50 सेकंड का एक छेड़छाड़ किया हुआ मेरा वीडियो वायरल कर दिया. उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है."
#WATCH | On the May 13 incident, AAP MP Swati Maliwal says, "I had gone to the CM's residence to meet Arvind Kejriwal. The staff asked me to wait in the drawing room and I was told that CM Kejriwal was at home and he was coming to meet me. Meanwhile, his PS Bibhav Kumar came and… pic.twitter.com/9GbVmDc48G
— ANI (@ANI) May 23, 2024
मारपीट मामले पर आप सांसद स्वाति मालीवाल का कहना है, 'मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही हूं...सच्चाई यह है कि मेरे साथ अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मारपीट की गई थी. यह बात एमएलसी में सामने आ गई है. शिकायत में कहा गया है कि पूरी पार्टी (आप) को मेरे खिलाफ खड़ा किया गया और बार-बार मेरा चरित्र हनन किया गया और पीड़िता को शर्मिंदा किया गया. ऐसा कहा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज गायब हो गए हैं '112' पर कॉल किया गया, मैं दर्द और आघात में था, मुझे लगा कि वह (विभव कुमार) मुझे फिर से मार सकता है... एक जांच चल रही है और मैं इसमें भाग लेना चाहूंगा."
#WATCH | On assault case, AAP MP Swati Maliwal says, "I am not giving a clean chit to anyone...The truth is that I was assaulted in the drawing room of Arvind Kejriwal. This has come out in the MLC. The moment I filed the complaint, the whole party (AAP) was brought forward… pic.twitter.com/jwbg3xdX4A
— ANI (@ANI) May 23, 2024
13 मई को अपॉइंटमेंट न लेने के आप के आरोपों पर आप सांसद स्वाति मालीवाल का कहना है, 'मैंने बहुत कम अपॉइंटमेंट लिया है, मैं जब भी उनके (सीएम केजरीवाल) आवास पर गई हूं, कभी अपॉइंटमेंट नहीं लिया...उन्होंने कहा कि मैं अतिक्रमण कर रहा था, इसलिए मैं जानना चाहता था कि अगर मैं अतिक्रमण कर रहा होता तो वे मुझे गेट पर ही रोक देते, अगर कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आता तो क्या आप उसे पीटेंगे?'
#WATCH | On AAP's allegations of not taking an appointment on May 13, AAP MP Swati Maliwal says, "I have rarely taken an appointment, whenever I have gone to his (CM Kejriwal's) residence, I have never taken an appointment...They said that I was trespassing, so I wanted to know… pic.twitter.com/FiXuyMWHt3
— ANI (@ANI) May 23, 2024
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का कहना है, 'मैं 2006 से वहां हूं...मैं 7 साल तक झुग्गियों में रही और हम सभी इसी तरह से काम करते थे, लेकिन जब बिजली आती है, तो मुझे लगता है कि कई चीजें इसके साथ आती हैं और सबसे बड़ी बात जो आता है वह है अहंकार. धीरे-धीरे जब अहंकार आपके सिर पर हावी हो जाता है, तो आप शायद यह नहीं देख पाते कि क्या सच है, क्या झूठ है, क्या सही है, क्या गलत है...मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक लड़की को पहले पीटा जाएगा और फिर उसे. पूर्ण चरित्र हनन के साथ अलग-थलग कर दिया जाएगा, मुझे लगता है कि हर किसी का अहंकार बहुत बढ़ गया है, लेकिन मेरा मानना है कि सब कुछ ऊपर से शुरू होता है..."
#WATCH | AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal says "I have been there since 2006...I lived in the slums for 7 years and we all used to work in this manner but when power comes, I think many things come with it and the biggest thing that comes is ego. Slowly and gradually when ego… pic.twitter.com/B4S1zzwmoe
— ANI (@ANI) May 23, 2024
मुख्यमंत्री के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि आप पर समझौता करने का दबाव था, आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल कहती हैं, "मुझे ट्रोल किया गया है और मेरे चरित्र हनन के लिए हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही हैं. यह केवल मुझ पर दबाव बनाने के लिए किया जाता है, ताकि मैं इस मामले को खत्म कर दूं...उस एफआईआर में मेरे द्वारा कहा गया हर शब्द बिल्कुल सही है. मैं पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट से गुजरने के लिए तैयार हूं...'मैं इतनी सस्ती नहीं हूं, मुझे पता है ये लड़ाई मैं अकेली ही लड़ूंगी.'
#WATCH | On being asked about a Chief Minister's statement that there was pressure on you to compromise, AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal says "I have been trolled and press conferences are being done every day to assassinate my character. This is done only to create pressure on… pic.twitter.com/0wVpIP8wOl
— ANI (@ANI) May 23, 2024