लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महासचिवों और राज्य प्रभारियों की अहम बैठक, जानें 2024 फतह का क्या होगा रोडमैप!
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र के नागपुर में पार्टी के नवनियुक्त महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र के नागपुर में पार्टी के नवनियुक्त महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही साथ इस बैठक में इंडिया गठबंधन की चुनाव रणनीतियों के साथ 2024 आगामी लोकसभा चुनाव के एजेंडे पर चर्चा होगी. 28 दिसंबर को यानी आज कांग्रेस स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और तमाम नेता सहित 10 लाख लोग हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय का प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेता प्रणव झा को एआईसीसी सचिव नियुक्त किया है, जो कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय से जुड़े हैं और संचार विभाग के प्रभारी हैं.
कांग्रेस ने तमाम नेताओं को सौंपा राज्यों का प्रभार
कांग्रेस ने बीते दिनों पार्टी में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रियंका गांधी को यूपी एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त करते हुए अविनाश पांडे को नियुक्त किया था. इसके साथ ही सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है, जबकि रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र के एआईसीसी प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है. भवर जितेंद्र सिंह को आसाम के साथ मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मिलिंद देवड़ा और विजय इंदर सिंगला को पार्टी का संयुक्त कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.