Delhi Assembly Elections 2025

दिल्ली चुनाव में भी चला योगी 'बाबा' का जादू, जिन सीटों पर किया प्रचार वहां आया बीजेपी का सैलाब

योगी आदित्यनाथ को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया था जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में धुआंधार प्रचार किया. योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में 14 इलाकों में रैली की थी जिनमें से 11 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

योगी आदित्यनाथ को यूं ही भाजपा का फायर ब्रांड नेता नहीं कहा जाता. वे जहां भी जाते हैं वहां भाजपा का कमल खिलना लगभग तय हो जाता है. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ यह कारनामा कर चुके हैं और अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने यह करिश्मा कर दिखाया है.

योगी आदित्यनाथ को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया था जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में धुआंधार प्रचार किया. योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में 14 इलाकों में रैली की थी जिनमें से 11 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

किन सीटों पर किया था बीजेपी के लिए प्रचार
योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की मंगोलपुरी, जेजे कालोनी के शिव विहार, इंद्रपुरी के बुद्ध नगर, किराड़ी, करोल बाग, जनकपुरी, घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका, बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज, सुलतानपुर और देवनगर में रैली की थी जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था.

केवल तीन सीटों पर हार
योगी आदित्यनाथ ने जिन 14 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया था, उनमें से केवल तीन सीटें सुलतानपुर, किराड़ी और करोल बाग पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.

जीतने वाली 11 सीटें
योगी के प्रचार वाली जिन 11 सीटों पर भाजपा को जीत मिली उनमें मंगोलपुरी (राज कुमार चौहान),  संगम विहार (चंदन कुमार चौधरी), जनकपुरी (आशीष सूद), घोंडा (अजय महावर), शाहदरा (संजय गोयल), उत्तम नगर (पवन शर्मा), द्वारका (प्रद्युमन राजपूत), बिजवासन (कैलाश गहलोत), पालम (कुलदीप सोलंकी), राजेंद्र नगर (उमंग बजाज) और पटपड़गंज विधानसभा सीट शामिल हैं जहां से भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने जीत हासिल की.