menu-icon
India Daily

बेहतर कनेक्टिविटी या कुछ और… आखिर दिल्ली क्यों है डंकी रूट का मेन सेंटर? 

Immigration Syndicates: अमेरिका में रहने का सपना उन लोगों का चकनाचूर हो चुका है जिन्हें भारत वापस भेज दिया गया है. हर किसी को अपनी कहानी है कि वो किस तरह से और क्यों चोरी-छिपे अमेरिका गए. इस सपने को पूरा करने के लिए एजेंट्स ने दिल्ली को एक गुप्त रास्ते में बदल दिया है. आखिर ऐसा क्यों है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Immigration Syndicates

Immigration Syndicates: अमेरिका में रहने का सपना उन लोगों का चकनाचूर हो चुका है जिन्हें भारत वापस भेज दिया गया है. हर किसी को अपनी कहानी है कि वो किस तरह से और क्यों चोरी-छिपे अमेरिका गए. इस सपने को पूरा करने के लिए एजेंट्स ने दिल्ली को एक गुप्त रास्ते में बदल दिया है. पंजाब से लेकर गुजरात, पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक के लोग, यहीं से एक खतरनाक यात्रा पर निकलते हैं जिसके लिए वो हजारों नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों रुपये खर्च भी करते हैं. इतना पैसा खर्च करने के बाद भी जान की बाजी लगानी पड़ती है. 

दिल्ली अब भारत से अमेरिका और उसके आसपास के देशों में अवैध रूप से यात्रा करने वालों के लिए एक प्रमुख ट्रांजिट हब बन गई है. 2024 में ऐसे यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, साथ ही ऐसे एजेंटों और फसिलिटेटरों की गिरफ्तारी में भी 100% की बढ़ोतरी देखी गई. वीजा स्कैम भी काफी आम हो गया है और इसमें गिरफ्तार एजेंटों की लिस्ट में पंजाब सबसे ऊपर है. यहां से करीब 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद हरियाणा में 32, दिल्ली में 25, उत्तर प्रदेश में 25 और पश्चिम बंगाल में 17 गिरफ्तारियां हुईं. अन्य राज्यों में महाराष्ट्र से 8, गुजरात से 7 और राजस्थान से 4 गिरफ्तारियां की गईं.

दिल्ली बना इमीग्रेशन का मुख्य सेंटर: 

दिल्ली को अवैध इमीग्रेशन का प्रमुख सेंटर बनने के कई कारण हैं. पहला कारण है कि दिल्ली में बेहतरीन एयर कनेक्टिविटी है, जिसमें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रमुख सेंटर है, जिससे अमेरिका जाने के लिए सीधी या कनेक्टिंग फ्लाइट्स का अवसर मिलता है.

इसके अलावा, दिल्ली में ट्रैवल एजेंटों, इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स और वीजा फसिलिटेटर्स की बड़ी संख्या है, जो दूसरे राज्यों और देशों में एजेंटों के नेटवर्क से जुड़े होते हैं और अवैध रूप से अमेरिका जाने वाले लोगों को सर्विसेज उपलब्ध कराते हैं. इन मामलों में आमतौर पर एक सीधा रास्ता लेने के बजाय, रैंडम देशों में रुककर यात्रा का प्लान बनाया जाता है. 

पुलिस ने कार्रवाई की तेज: 

पुलिस ने इन अवैध इमीग्रेशन सिंडिकेट्स पर नजर रखना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. उन्होंने दिल्ली और गुजरात में अवैध वीजा लैब्स का भंडाफोड़ किया, जिससे इमीग्रेशन स्कैम के लिए फेक वीजा, जाली इमिग्रेशन स्टैम्प्स और अन्य डॉक्यूमेंट्स तैयार किए जाते थे.

दिल्ली पुलिस ने अब एजेंटों और फसिलिटेटरों पर फोकस किया है, जिनसे स्कैम के मामले जुड़े हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे विदेश यात्रा करने के लिए एजेंटों के क्रिडेंशियल्स की पुष्टि करें और किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.