menu-icon
India Daily

IMD Weather Update: भीषण लू की चपेट में राजस्थान और गुजरात, उत्तर भारत में होगी झमाझम बरसात, पढ़ें अपने शहर के मौसम का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 17 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में लू और गंभीर लू चल सकती है. इसके अलावा सौराष्ट्र, कच्छ और कांडला में भी आज लू की स्थितियां बनी हुई हैं. इसके अलावा पूरी राजस्थान, पिलानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी लू की स्थितियां बन सकती हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
IMD Weather Update severe heat wave in Rajasthan and Gujarat heavy rains expected in North India

भीषण गर्मी ने पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया है.  हर कोई इस गर्मी से बुरी तरह परेशान हैं. लगातार बढ़ता तापमान कई तरह की परेशानियों का कारण बन रहा है. बढ़ते तापमान के कारण के कारण हीट वेब्स का खतरा बढ़ा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 17 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में लू और गंभीर लू चल सकती है. इसके अलावा सौराष्ट्र, कच्छ और कांडला में भी आज लू की स्थितियां बनी हुई हैं. इसके अलावा पूरी राजस्थान, पिलानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी लू की स्थितियां बन सकती हैं. इसके अलावा किसी अन्य इलाके में हीट वेव्स की स्थिती नजर नहीं आ रही है.

गर्मी और उमस से बेहाल होगा गुजरात
आईएमडी के मुताबिक, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में रह रहे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है.

दक्षिण भारत, उत्तराखंड में आंधी-तूफान के आसार
एक तरफ जहां राजस्थान और गुजरात में लोग गर्मी से परेशान रहेंगे वहीं दक्षिण भारत, उत्तराखंड और पूरी उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान आने के भी आसार हैं लेकिन इसमें भी पूर्वी भारत जिसमें पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और उड़ीसा में आंधी तूफान के आसार ज्यादा हैं. खास तौर से उत्तरी उड़ीसा में आज 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा जबरदस्त आंधी-तूफान के साथ बिहार और बंगाल में भारी बारिश के आसार भी बने हुए हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर के सभी सात राज्यों में भी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार बने हुए हैं.

Topics

सम्बंधित खबर