menu-icon
India Daily

IMD Weather Update: नई दिल्ली में गर्मी का कहर, पारा 40.5°C तक पहुंचा

दिल्ली में बुधवार को तापमान 40.5°C तक पहुंच गया, जिससे गर्मी और लू की चिंता बढ़ गई. IMD के मुताबिक, सूखी हवाएं और साफ आसमान इसके कारण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने पानी पीने, धूप से बचने और हलके कपड़े पहनने की सलाह दी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
IMD Weather Delhi Update
Courtesy: social media

IMD Weather Update: नई दिल्ली में बुधवार को अचानक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई और पारा 40.5°C तक पहुंच गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, यह अचानक गर्मी का बढ़ना चौंकाने वाला था, और इसके चलते गर्मी के पहले ही लू जैसी हालत बनने की चिंता जताई जा रही है. इस बढ़ते तापमान ने लोगों को गर्मी से बचने के उपायों की याद दिला दी है.

IMD के अधिकारियों ने बताया कि इस तापमान में वृद्धि का कारण सूखी उत्तर-पश्चिमी हवाएं और साफ आसमान हैं, जिनकी वजह से दिन के समय ज्यादा गर्मी हो रही है. एक IMD प्रवक्ता ने कहा, 'इस समय का मौसम पूरी उत्तर भारत में तापमान को बढ़ा रहा है. लोग खासकर दोपहर के वक्त सावधान रहें और जरूरी एहतियात बरतें.'

हेल्थ एक्सपर्ट्स ने दी सलाह

गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में बिजली और पानी की मांग भी बढ़ गई है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों से पानी पीने, धूप से बचने और हलके सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गर्मी से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि गर्मी से जुड़ी कोई बीमारी न हो.

IMD का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से ऊपर ही रह सकता है और फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि, सप्ताह के आखिर में एक पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है, जिससे हल्की बारिश हो सकती है, जो लोगों को थोड़ी राहत दे सकती है.

दिल्ली की बढ़ती गर्मी

गर्मी के बढ़ने के साथ ही दिल्ली पुलिस और अन्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बाहरी गतिविधियां कम करें, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और जिनके पास पहले से स्वास्थ्य समस्याएं हैं, उनके लिए तो यह और भी जरूरी है. अधिकारियों ने यह भी सलाह दी है कि लोग जितना हो सके धूप में बाहर न जाएं और अगर जरूरी हो तो सिर पर कपड़ा रखें और पानी जरूर साथ रखें. अधिकारियों का कहना है कि इस गर्मी को लेकर सभी को सावधान रहने की जरूरत है और अगर समय रहते सावधानी बरती जाए तो गर्मी से होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है.