menu-icon
India Daily

Weather Update: पंजाब समेत इन राज्यों में कोहरे का रेड अलर्ट, प्राण प्रतिष्ठा के बीच जानें अयोध्या के मौसम का हाल

IMD ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोहरे का रेड अलर्ट और उसके बाद तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Weather Update

हाइलाइट्स

  • उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में अलगे 4-5 दिनों तक घने कोहरे और गंभीर शीत लहर चलने का अनुमान
  • अयोध्या में आज न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा

Weather News: पंजाब, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. कमोबेश हर  गली के नुकक्ड़, चौक-चौराहे पर लोग अलाव जलाकर हाड़-मांस को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अभी भारतीयों को कड़ाके की ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं है. IMD ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोहरे का रेड अलर्ट और उसके बाद तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी ने कहा क उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में अलगे 4-5 दिनों तक घने कोहरे और गंभीर शीत लहर चलने का अनुमान है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अगले 3-4 दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है.

रविवार को हल्के कोहरे के बाद खिली हल्की धूप
दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह आसमान में कोहरे की हल्की चादर देखने को मिली. हालांकि दोपहर होते-होते सूरज देवता ने दर्शन दिए और हल्की धूप खिलने से सर्दी से थोड़ी राहत मिली लेकिन सर्दी से राहत बस कुछ देर के लिए ही थी. कुछ ही देर बाद सूर्यदेव अंतर्ध्यान हो गए और फिर से सर्दी पड़ने लगी.

रविवार सुबह दिल्ली में साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था. वहीं अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 5 डिग्री कम था.

अयोध्या में आज कैसा रहे मौसम
आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसी बीच अयोध्या में मौसम के खुशनुमा बने रहने की संभावना है.  आईएमडी के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस रहने जबकि अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं सुबह कोहरे के कारण दृश्यता 100 मीटर तक रह सकती है. वहीं दोपहर 12 बजे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान दृश्यता 1000 से 1500 मीटर के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या का तापमान सर्द बना रहेगा