menu-icon
India Daily

ठंड के बीच बरसात की दस्तक, हल्की बारिश से भीगा राजस्थान, जानें कैसा रहेगा शाम में मौसम का हाल

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, बड़े पैमाने पर बारिश की संभावना कम है. राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन भारी बारिश या ओलावृष्टि की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Rain knocks amid cold, Rajasthan drenched with light rain
Courtesy: Pinterest

मौसम है कब बदल जाएगा ये कोई नहीं जानता. फिलहाल देशभर में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. बीते 24 घंटों में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया सहित कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा.

संगरिया में 0.5 मिमी बारिश, अन्य इलाकों में बूंदाबांदी 

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि संगरिया में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि आसपास के कुछ अन्य स्थानों पर भी बूंदाबांदी दर्ज की गई है. हालांकि, व्यापक बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है.

तापमान में गिरावट दर्ज, ठंड का असर बरकरार 

बारिश के चलते तापमान में भी हल्की गिरावट देखी गई. विभाग के अनुसार, 

  • संगरिया में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

इसके अलावा, कई अन्य इलाकों में भी हल्की ठंड महसूस की गई.

अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान  

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, बड़े पैमाने पर बारिश की संभावना कम है. राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन भारी बारिश या ओलावृष्टि की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

किसानों के लिए क्या है असर?

हल्की बारिश आमतौर पर रबी फसलों के लिए लाभदायक होती है, लेकिन अगर तापमान में ज्यादा गिरावट आती है या मौसम अचानक बदलता है, तो फसलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें और किसी भी संभावित नुकसान से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाएं.

राजस्थान में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

राजस्थान के कई इलाकों में दिन के समय हल्की धूप और सुबह-शाम ठंड का असर बना रहेगा. मौसम विभाग लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और ताजा जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.