menu-icon
India Daily

IMD Rainfall Alert: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का कहर झेलेगें पहाड़ी राज्य, दक्षिण भारत के किस राज्य में चलेगी लू?

IMD Rainfall Alert: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौमस में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. IMD द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं उत्तर पश्चिम के राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
IMD Rainfall Alert
Courtesy: Social Media

IMD Rainfall Alert: मौसम ने अपने तेवर से सब को चौंका दिया है. उत्तर भारत में गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली समेत कई राज्यों का तापमान बढ़ गया है. मार्च महीने में तापमान में और भी ज्यादा वृद्धि की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस  के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम में बदलाव होने वाला है.

IMD ने पहाड़ी राज्यों में 4 मार्च तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा तीन मार्च को मैदानी इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कर्नाटक में अगले दो तीन के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. 

IMD की भविष्यवाणी

भारत के अलग-अलग राज्यों में पिछले 24 घंटे में मौसम ने अपना अलग-अलग रूप दिखाया है. अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी देखी गई. वहीं हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, केरल, असम, मेघालय, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और माहे के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. इसके अलावा  मिजोरम में ओला बरसने की खबर सामने आई है.

IMD ने कहा कि उत्तराखंड , लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 3 से 4 मार्च तक बारिश की सूचना दी गई है. वहीं पंजाब में कल यानी तीन मार्च को ओले गिरने की बात कही गई है. इसके अलावा मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

तापमान में बढ़ोतरी 

उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे तक अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी बताई गई है. हालांकि इसके एक-दो दिनों बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी. वहीं मध्य भारत के मौसम में किसी तरह के कोई बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि इस बार गर्मी जल्दी और काफी ज्यादा होने की उम्मीद जा रही है. जिससे लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है. होली के पहले से ही तापमान ऐसा बढ़ चुका है जैसे मई का महीन हो इसके अलावा लू जैसी भी स्थिति बनती नजर आ रही है.