menu-icon
India Daily

सूरज के ताप ने ले ली 73 की जान, प्रयागराज से दिल्ली तक तापमान ने बनाया नया रिकॉर्ड; हीटवेव को लेकर IMD का रेड अलर्ट

Heat Wave Red Alert: हीटवेव को लेकर आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली बिहार और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. भीषण गर्मी ने बीते 24 घंटे में 50 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. मौसम विभाग की मानें तो 27 जून के बाद ही इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. सूरज का ताप बढ़ता जा रहा है. सोमवार को प्रयागराज देश का सबसे गर्म शहर रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Heat Wave
Courtesy: IDL

Heat Wave Red Alert: उत्तर भारत में रहने वाले लोगों पर अंगारे बरस रहे हैं. तापमान मापने वाली मशीन लोगों को डरा रही हैं. सूरज के ताप ने बीते 24 घंटों में अलग-अलग राज्यों में कुल 73 लोगों की जान ले ली. आलम ये है कि लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. डर है की कहीं लू लग गई तो जान चली जाएगी. जान बचाने के लिए लोग घर में ही पसीना बहा रहे. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजधानी दिल्ली में हीटवेव और लू का कहर जारी है. IMD ने उत्तर भारत में हीटवेव को लेकर 18 और 19 जून तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

बीते 17 जून को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 47.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.  उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

तापमान ने रोक दी उड़ान   

सूरज का ताप इतना तेज है कि पूछिए ही न. सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पश्चिम बंगाल जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट उड़ान ही नहीं भर पाई. कारण था तापमान. तापमान की वजह से फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री रहा था.

19 जून को दिल्ली में आंधी और बारिश की संभावना

मौसम विभाग लगातार अपडेट पर अपडेट दे रहा है. भीषण गर्मी से तप रही दिल्ली को अगले दो दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. प्रयागराज से लेकर राजधानी तक सूरज आग के अंगारे बरसा रहा है. तापमान अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. 19 जून को दिल्ली में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. 19 जून को राजधानी में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

यूपी में बरस रहे हैं अंगारे   

उत्तर प्रदेश का प्रयागराज 17 जून को देश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां तापमान 47.6 रहा. वहीं, यूपी के झांसी, सुलतानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर में भी पारा 47 डिग्री को पार कर गया. गौतमबुद्ध नगर, रायबरेली, मथुरा, कन्नौज और वाराणसी में पारा 46 डिग्री के पार रहा. राजधानी लखनऊ में सोमवार को पारा 46 डिग्री तक जा पहुंचा.

मानसून आने पर ही मिलेगी राहत 

मानसून पश्चिम बंगाल में ठहरा हुआ है. जब तक उत्तर भारत में मानसून नहीं पहुंचता इसी तरह भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, दिल्ली में 19 जून को छिटपुट बारिश और आंधी चलने की संभावना है. ऐसे में दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिल सकता है.

राजधानी दिल्ली तक मानसून को पहुंचने में अभी भी 12 दिन लग सकते हैं. 27 जून के बाद दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है.