menu-icon
India Daily

यूपी समेत इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश और बाढ़ की आशंका

12-14 सितंबर के बीच राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. इसकी वजह से राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन और जलभराव जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
rain
Courtesy: @gIoomyweather

मध्य भारत में उत्पन्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले दो से तीन दिन में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह चेतावनी जारी की है.

IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, यह दबाव क्षेत्र आगरा से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और ग्वालियर से 50 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व में था. उम्मीद की जा रही है कि यह उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ना जारी रखेगा और शुक्रवार को धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा.

आईएमडी ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी
उत्तराखंड: 12-14 सितंबर के बीच राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. इसकी वजह से राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन और जलभराव जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.

उत्तर प्रदेश: इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. IMD ने विशेष रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बाढ़ की चेतावनी दी है. बारिश भी 115.6 एमएम से 204 एमएम के बीच रहने की आशंका है.

राजस्थान: पूर्वी राजस्थान में 13 सितंबर को अत्यधिक तेज बारिश होने की आशंका है.

IMD ने कहा है कि वर्षा के कारण निचले और पूरी तरह से जलमग्न क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है. भारी बारिश के कारण स्थानीय स्तर पर सड़कें जलमग्न हो सकती हैं. निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है और विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में अंडरपास बंद हो सकते हैं. आईएमडी के मुताबिक भारी बारिश और हवा के कारण भूस्खलन और फसलों को भी नुकसान होने की आशंका है.