Heat Wave: देश के ज्यादातर राज्यों में लू होगी गायब लेकिन यहां के लोग झेलेंगे हीटवेब के थपेड़े

पूर्वी भारत के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार से गर्मी कम होनी शुरू हो जाएगी लेकिन ओडिशा के ज्यादातर हिस्से लू से प्रभावित रहेंगे. IMD ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

Social media

देश के कई हिस्सों में इस समय तापमान 40 डिग्री को पार गया है. वहीं ओडिशा,झारखंड, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सूरज आग उगल रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने हीटवेब को लेकर ताजा चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उसमें देश के अधिकतर राज्यों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है. वहीं ओडिशा में 19 मार्च तक भीषण गर्मी की भविष्यवाणी की गई है.

मार्च के महीने में देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी समय से पहले आ गई है. कई जगह तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक ज्यादा हो गया है. आई़एमडी के मुताबिक पूर्वी भारत में सोमवार को हीटवेब रह सकती है. इसके बाद यहां मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान में कमी आना शुरू हो जाएगा. वहीं सोमवार को ओडिशा के आंतरिक इलाकों में हीटवेब की संभावना है और कहीं कहीं ये खतरनाक रूप से चल सकती है. 

कहां पड़ सकती है हीटवेब?

वहीं महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में और उत्तरी तेलंगाना में भी हीटवेब पड़ने की संभावना है. झारखंड में भी सोमवार को लू पड़ने की आशंका जताई गई है. वहीं 18 मार्च यानी मंगलवार के लिए आईएमडी के अलर्ट की बात करें तो ओडिशा के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने के साथ लू भी चल सकती है. लू का ये दौर 19 मार्च तक यहां चल सकता है. देश के बाकी हिस्सों में हीटवेब की कोई खास संभावना नहीं है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई. वहीं उत्तराखंड, पूर्वी यूपी में कई हिस्सों में ओलावृष्टि की खबर है. पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों में बारिश की संभावना है वहीं अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम भारत में अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.