menu-icon
India Daily

Today Weather Update: गुजरात में गर्मी मचाएगी तांडव, तो इन 2 राज्यों में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल; IMD ने जारी किया अलर्ट

Gujarat Weather: इस महीने गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक में लू चलने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gujarat Weather Update
Courtesy: Pinterest

Gujarat Weather Update: इन दिनों भारत के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है तो कहीं तपती गर्मी का मौसम बना हुआ है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने  3 अप्रैल को छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना राज्य में आंधी, बिजली और तेज हवाएं की आशंका जताई है. इस वजह से IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ गुजरात के लिए हीटवेव की चेतावनी भी जारी की गई है. 

IMD ने X पर एक पोस्ट करते हुए कहा, '3 अप्रैल 2025 की दोपहर से लेकर रात के समय छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में बिजली, तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि के साथ आंधी की संभावना है.  मौसम विभाग ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अस्तित्व को नोट किया है. 

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी हवाओं के साथ इस Atmospheric स्थिति के कॉम्बिनेशन से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में 5 अप्रैल तक और केरल में 6 अप्रैल तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है.

हल्की से मध्यम बारिश

इसके अलावा, Atmospheric स्थितियों से संकेत मिलता है कि 6 अप्रैल तक साउथ पेनिन्सुलर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन मौसम प्रणालियों के साथ गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाएं चलेंगी. IMD ने कहा कि 4 अप्रैल तक मध्य भारत, महाराष्ट्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में इसी तरह की मौसम की स्थिति रहने की उम्मीद है. IMD ने 3 अप्रैल को कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है.

IMD की हीटवेव चेतावनी

IMD ने 2 अप्रैल के अपने मौसम बुलेटिन में कहा, 'अगले 7 दिनों के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है; 05-08 के दौरान पश्चिमी राजस्थान; 06-08 के दौरान गुजरात क्षेत्र; 07 और 08 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान' मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान में आज कई स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना है. राजस्थान के बाड़मेर में 2 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में लगभग 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की भविष्यवाणी की है.

मौसम विभाग ने दी जानकारी

IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने 31 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें मानसून के मौसम में अल नीनो की स्थिति की उम्मीद नहीं है. अप्रैल-जून सामान्य से अधिक गर्म रहेगा, कई राज्यों में अधिक लू चलने की संभावना है.' आगामी मानसून के लिए अल नीनो की स्थिति से इनकार करते हुए और आगे असाधारण रूप से गर्म गर्मी की भविष्यवाणी करते हुए, आईएमडी ने सुझाव दिया कि भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.

इस महीने गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा उत्तरी कर्नाटक और तमिलनाडु में अप्रैल-जून में अधिक गर्मी पड़ेगी.