menu-icon
India Daily

शुक्रवार को दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश की संभावना, हिमाचल में तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. आज की बात करें तो शाम 5:30 बजे राजधानी में नमी का स्तर 49% था. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही, जिसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 170 दर्ज किया गया. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Delhi weather

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. 

दिल्ली में 170 दर्ज किया गया AQI

आज की बात करें तो शाम 5:30 बजे राजधानी में नमी का स्तर 49% था. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही, जिसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 170 दर्ज किया गया. दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अलग रंग दिखाया. लाहौल और स्पीति के ताबो में सबसे ठंडी रात रही, जहां तापमान -5.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं, ऊना दिन के समय सबसे गर्म रहा, जहां पारा 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. आईएमडी ने बताया कि 1 से 13 मार्च के बीच हिमाचल में 53.2 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य 49.8 मिमी से थोड़ी अधिक है. 

हिमाचल में भारी बारिश, बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इससे सड़कों पर फिसलन, दृश्यता में कमी, यातायात जाम और जरूरी सेवाओं में बाधा की आशंका है. लोगों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे बाहर कम निकलें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. दिल्लीवासियों को हल्की बारिश से राहत की उम्मीद है, लेकिन हिमाचल में मौसम की मार से सतर्क रहना जरूरी है.