IMD Anti Cyclone Alert: मार्च महीना अभी खत्म नहीं हुआ है और देश के कुछ इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाओं से मौसम सामान्य है. IMD ने आज के वेदर फॉरकास्ट में देश के अलग-अलग हिस्सों में बदलाव होने की आशंका जताई है.
IMD के अनुसार, एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिससे पूर्वी राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. बिहार में आज और कल बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दार्जिलिंग, सिक्किम और महाराष्ट्र राज्य के कुछ इलाकों में 20 से 22 मार्च तक हल्की बारिश हो सकती है. 20 से 22 मार्च के बीच ओडिशा और झारखंड में भी में भी भारी बारिश देखी जा सकती है.
IMD ने मौसम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पाकिस्तान और आसपास इलाकों में नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जो दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर टिका हुआ है. इस वजह से 20 से 22 मार्च तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और गरज-तड़प के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. साथ में जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.
असम राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के वजह से नॉर्थ ईस्ट में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आने वाले 5 दिनों में बारिश हो सकती है. आज असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है.
IMD के अनुसार, अगले 48 घंटों तक मध्य भारत में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने देश के किसी हिस्से में अगले 4-5 दिनों तक हीट वेव का अलर्ट जारी नहीं किया है.