Illegal Immigrants: अमेरिका से अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के अभियान के तहत 5 फरवरी से अब तक कम से कम 332 भारतीय नागरिकों को अमृतसर लाया जा चुका है. यह अभियान अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू की गई सख्त कार्रवाई का हिस्सा है.
फिरोजपुर के नवदीप सिंह का कोई पता नहीं
आपको बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर जिले के रहने वाले नवदीप सिंह, जो अमेरिका से निर्वासित किए जाने वाले लोगों की सूची में शामिल थे, अब तक घर नहीं लौट पाए हैं. तीन जत्थों में कई भारतीयों की वापसी हो चुकी है, लेकिन उनके परिवार को अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिली है.
परिवार ने अमृतसर एयरपोर्ट पर किया था इंतजार
वहीं तरनवाला गांव के निवासी और मिठाई की दुकान चलाने वाले नवदीप के पिता कश्मीर सिंह ने बताया कि वे 15 फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डे पर अपने बेटे को लेने गए थे. उन्हें उम्मीद थी कि वह 116 अन्य भारतीयों के साथ लौटेंगे, लेकिन जब नवदीप का एक दोस्त विमान से बाहर आया, तो उसने बताया कि नवदीप बीमार होने के कारण विमान में नहीं था. ''हम घंटों एयरपोर्ट पर उसका इंतजार करते रहे, लेकिन जब उसके दोस्त ने बताया कि वह विमान में नहीं था, तो हमारी चिंता बढ़ गई. हमें बताया गया कि उसे बुखार था और वह अस्वस्थ था.''
मां ने जताई गहरी चिंता
बताते चले कि नवदीप की मां ने भी अपने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए चिंता जताई. उन्होंने कहा, ''हमने एयरपोर्ट पर उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसके दोस्त ने बताया कि उसे विमान से उतार दिया गया. हमारा उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है. हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है. हम सिर्फ उसकी सलामती की दुआ कर सकते हैं.''
अवैध प्रवास के लिए बेची जमीन, लिया कर्ज
बता दें कि अपने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए कश्मीर सिंह ने अपनी एक एकड़ जमीन बेच दी थी और भारी कर्ज लिया था. नवदीप ने 'गधा' रूट के जरिए अमेरिका में प्रवेश करने की दो बार कोशिश की थी. पहली बार, जब उसने मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसने की कोशिश की, तो उसे पनामा सिटी में गिरफ्तार कर भारत भेज दिया गया. इसके बाद, वह दोबारा प्रयास करते हुए मलेशिया से ग्वाटेमाला तक पहुंचा और अतिरिक्त 15 लाख रुपये खर्च कर दुबारा अमेरिका पहुंचने में सफल हुआ.
अमेरिकी हिरासत में नवदीप की स्थिति अनिश्चित
इसके अलावा, 27 जनवरी 2025 को अमेरिकी अधिकारियों ने नवदीप को गिरफ्तार कर लिया था. अब तक उसके बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है. कश्मीर सिंह ने कहा, ''हमें अभी तक यह जानकारी नहीं मिली कि वह कब वापस आएगा. हमें बताया गया कि उसे बुखार, खांसी और चक्कर आ रहे थे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब वह कहां है, यह कोई नहीं जानता.''