menu-icon
India Daily

‘तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा…’ आईआईटीयन बाबा खुद को बताने लगे विष्णु भगवान, देखें वीडियो

आईआईटीयन बाबा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो पर विवाद हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो में अभय सिंह लोगों को धमकी देते नजर आ रहे हैं. इसमें वे कहते हैं महादेव ने बोला "तू ही विष्णु है"

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IITian baba
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला इस समय धूम मचाए हुए है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर दिन इस धार्मिक समागम में शामिल हो रहे हैं, संगम की पवित्र धारा में डुबकी लगाकर भगवान से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. महाकुंभ मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह मानवता, साधना और आत्मा के उत्थान का एक अद्वितीय मंच है, जहां साधू-संतों की रहस्यमय दुनिया भी सामने आती है. इस बार महाकुंभ में एक और विशेष आकर्षण है, वह है आईआईटीयन बाबा की दिलचस्प कहानी जो एक आईआईटी के छात्र से साधु बने और अब उनके जीवन की यह अद्भुत यात्रा लोगों के दिलों को छू रही है.

आईआईटीयन बाबा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो पर विवाद हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो में अभय सिंह लोगों को धमकी देते नजर आ रहे हैं. इसमें वे कहते हैं महादेव ने बोला "तू ही विष्णु है" "अगर आप सहमत नहीं हैं...तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा, सुदर्शन से नहीं तो त्रिशूल से काट दूंगा".

झूमते नाचते दिखाई दिए

आईआईटीयन बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह भोले बाबा के भजन पर झूमते नाचते दिखाई दे रहे हैं. वे मलंग होकर नांच रहे हैं.  सोशल मीडिया यूजर इस पर कहा कि सोशल मीडिया पर आईआईटीयन बाबा को लेकर तमाम टीका-टिप्पणी हो रही हैं.

जूना अखाड़े से निकाला

अभय सिंह को जूना अखाड़े से निकाल दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसके चलते उन्हें जूना अखाड़े के शिविर और उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया.

अपना बयान जारी करते हुए जूना अखाड़े ने कहा कि अभय सिंह वह हमें बदनाम कर रहा है और वह कोई साधु नहीं है, बल्कि एक आवारा इंसान है. अखाड़े का कहना है कि अभय सिंह का जूना अखाड़े से कोई संबंध नहीं है.