टीम इंडिया के जीत के बाद गायब हुए IIT बाबा! की थी पाकिस्तान के जीतने की भविष्यवाणी
आईआईटी बाबा ने कहा था कि यह मैच टीम इंडिया के लिए कठिन होने वाल है, उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है. एक पोडकास्ट में आईआईटी बाबा ने कहा था कि इस बार हम हार जाएंगे...उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि इंडिया टीम हार जाएगी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. भारत ने ना केवल पाकिस्तान को हराया बल्कि इस मैच में विराट कोहली ने अपने एकदिवसीय करियर का 51वां शतक भी जड़ा.
टीम इंडिया मैच तो जीत गई लेकिन महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए आईआईटी बाबा भारतीय टीम के जीतने के बाद से दिखाई नहीं दे रहे हैं. दरअसल, आईआईटी बाबा ने पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी की थी. आईआईटी बाबा की इस भविष्यवाणी ने सभी को चौंका दिया था. बाबा की भविष्यवाणी के बाद सभी की नजरें इस मैच के परिणाम पर थीं.
क्या बोले थे आईआईटी बाबा
आईआईटी बाबा ने कहा था कि यह मैच टीम इंडिया के लिए कठिन होने वाल है, उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है. एक पोडकास्ट में आईआईटी बाबा ने कहा था कि इस बार हम हार जाएंगे...उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि इंडिया टीम हार जाएगी.
बता दें कि 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह हराया था लेकिन 2013 में भारत ने जीत दर्ज की थी और ट्रॉफी भी अपने नाम की थी.
सेमीफाइनल में जगह पक्की
इस जीत के साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते करीब-करीब बंद हो चुके हैं. अब कोई बड़ा उलटफेर ही पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है.