menu-icon
India Daily

IGI एयरपोर्ट को 2027 तक मिलेगी भारत की पहली 'एयर ट्रेन', जानें इसके बारे में सब कुछ

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एयर ट्रेन निर्माण के लिए एक टेंडर जारी किया है. इस परियोजना की कुल लागत स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, इसकी लागत लगभग 2,000 करोड़ होने का अनुमान है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IGI Airport
Courtesy: social media

Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने भारत का पहला एयर ट्रेन सिस्टम शुरू करने की योजना बनाई है. इस सिस्टम का उद्देश्य हवाई अड्डे के टर्मिनलों, पार्किंग स्थलों और अन्य सुविधाओं के बीच सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करना, हवाई अड्डे में यात्रा समय को कम करना और यात्रियों के लिए सुविधा सुनिश्चित करना है.

 DTC बसों के स्थान पर चलेगी एयर ट्रेन

यह प्रस्तावित एयर ट्रेन, जिसे ऑटोमेटेड पीपल मूवर भी कहा जाता है, टर्मिनल 1, 2, 3, एरोसिटी और कार्गो सिटी को जोड़गी. इसकी कुल दूरी लगभग 7.7 किलोमीटर होगी और इसमें चार स्टेशन होंगे. यह नई परियोजना हवाई अड्डे के भीतर यात्रा के लिए उपयोग किए जाने वाली DTC बसों का स्थान लेगी.

DIAL ने जारी किया टेंडर
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एयर ट्रेन निर्माण के लिए एक टेंडर जारी किया है. इस परियोजना की कुल लागत स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, इसकी लागत लगभग 2,000 करोड़ होने का अनुमान है.

2027 के अंत तक संचालन की उम्मीद
इस परियोजना के लिए बोलियां अक्टूबर और नवंबर में बोली लगाई जाएगी. कम अनुबंध लागत, राजस्व-शेयर मॉडल और व्यावसायिक अंतर वित्त पोषण जैसे मानदंडों के आधार पर इस सिस्टम का ठेका दिया जाएगा. एयर ट्रेन सिस्टम के 2027 के अंत तक संचालन की उम्मीद है.