IFS Officer Suicide In Delhi: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में शुक्रवार सुबह भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक अधिकारी जितेंद्र रावत ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के लिए बनी कॉलोनी में स्थित अपने सरकारी आवास की छत से कूदकर जान दे दी. यह घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है.
मंत्रालय ने दी पुष्टि, परिवार को मिल रही सहायता
आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है. मंत्रालय ने कहा, ''विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का 7 मार्च की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया. मंत्रालय उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है.'' मंत्रालय ने इस कठिन समय में परिवार की निजता बनाए रखने की अपील भी की है.
Ministry of External Affairs releases a statement after the demise of an IFS Officer in New Delhi's Chanakyapuri area.
— ANI (@ANI) March 7, 2025
Says, "An officer of the Ministry of External Affairs passed away in the morning of March 07, 2025, in New Delhi. The Ministry is providing all possible… https://t.co/ygtSGOVkjX pic.twitter.com/fe5Qkki1bW
डिप्रेशन से जूझ रहे थे अधिकारी
बताते चले कि पुलिस जांच में सामने आया कि श्री जितेंद्र रावत अवसाद (डिप्रेशन) से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था. वह अपनी मां के साथ पहली मंजिल पर रहते थे, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं. घटना के वक्त उनकी मां घर पर ही मौजूद थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी.
#WATCH | Delhi: An IFS (Indian Foreign Service) Officer died allegedly by suicide by jumping off his residential building in MEA residential complex located in Chanakyapuri area. Details awaited. pic.twitter.com/Jad6Msh5RL
— ANI (@ANI) March 7, 2025
पुलिस कर रही है जांच
वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन घटना की विस्तृत जांच जारी है. पुलिस परिवार और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह पता चल सके.