'चलाना है तो चला नहीं तो गेट खोल',देरी को लेकर पैसेंजर ने इंडिगो के पायलट को पीटा
इंडिगो की फ्लाइट में पायलट के साथ एक यात्री ने हाथापाई करने का मामला सामने आया है. पैसेंजर फ्लाइट के लेट होने से नराज था. उड़ान में 13 घंटे लेट थी.
नई दिल्ली: इंडिगो की फ्लाइट में पायलट के साथ एक यात्री ने हाथापाई करने का मामला सामने आया है. पैसेंजर फ्लाइट के लेट होने से नराज था. उड़ान में 13 घंटे लेट थी. ये घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-2175) की है. फ्लाइट सुबह 7:40 की थी जो कोहरे के कारण काफी देर हो गई. घटना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पीले रंग की हुडी पहने एक पैसेंजर सीट से उठकर पायलट के पास गया और थप्पड़ मारने के बाद कहा- चलाना है तो चला नहीं तो खोल गेट. पैसेंजर के हमले से पूरा क्रू मेंबर हिल जाता है. पर एयर होस्टेस ने कहा- सर, ये गलत है. आप ऐसा नहीं कर सकते.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिएक्शन
सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी यात्री का इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कल, दिल्ली में अभूतपूर्व कोहरा देखा गया, जिसमें दृश्यता में कई घंटों तक उतार-चढ़ाव आया और कई बार सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच दृश्यता शून्य तक गिर गई.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब साहिल को अपने किए पर पछतावा हो रहा है. और वो अपने किए पर शर्मिंदा है. इसके लिए उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी है.
शख्स के खिलाफ मामला दर्ज
पायलट से मारपीट करने वाले शख्स को विमान से उतार दिया गया और सुरक्षाकर्मी की सौंप दिया गया. इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शख्स के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को 168 उड़ानें देर हुईं, जबकि 100 रद्द कर दी गईं. इसके कारण उड़ानों में देरी का एवरेज टाइम भी अब 50 मिनट तक पहुंच गया है.