नई दिल्ली: इंडिगो की फ्लाइट में पायलट के साथ एक यात्री ने हाथापाई करने का मामला सामने आया है. पैसेंजर फ्लाइट के लेट होने से नराज था. उड़ान में 13 घंटे लेट थी. ये घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-2175) की है. फ्लाइट सुबह 7:40 की थी जो कोहरे के कारण काफी देर हो गई. घटना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पीले रंग की हुडी पहने एक पैसेंजर सीट से उठकर पायलट के पास गया और थप्पड़ मारने के बाद कहा- चलाना है तो चला नहीं तो खोल गेट. पैसेंजर के हमले से पूरा क्रू मेंबर हिल जाता है. पर एयर होस्टेस ने कहा- सर, ये गलत है. आप ऐसा नहीं कर सकते.
सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी यात्री का इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कल, दिल्ली में अभूतपूर्व कोहरा देखा गया, जिसमें दृश्यता में कई घंटों तक उतार-चढ़ाव आया और कई बार सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच दृश्यता शून्य तक गिर गई.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब साहिल को अपने किए पर पछतावा हो रहा है. और वो अपने किए पर शर्मिंदा है. इसके लिए उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी है.
Not going to lie - expected this to happen. Did not know it would happen so soon.
— Ravi Handa (@ravihanda) January 15, 2024
Context: a passenger punched an Indigo pilot because the flight was delayed.
And since there are no strong laws in India to prevent this, it will happen again. pic.twitter.com/P3bnTSGAGD
सोमवार 14 जनवरी को इंडिगो की फ्लाइट 6E2175 को उड़ान भरने में देरी हो रही थी. दिल्ली से गोवा के बीच की फ्लाइट कोहरे के कराण उड़ान भरने में सक्षम नहीं थी. फ्लाइट में यात्री सुबह से बैठे थे. थोड़ी देर बाद बताया गया कि फ्लाइट सुबह 10:30 बजे जाएगी. उसके बाद यात्रियों को 12:30 बजे का समय बताया गया. 2:30 बजे प्लेन के दरवाजे बंद किए गए. इसके बाद पायलट ने यात्रियों को बताया कि फ्लाइट और डिले है अभी एटीसी ने टेक ऑफ की परमिशन नहीं दी है.
And there he goes..
— chandana (@chan2015x) January 15, 2024
"Sorry"
👨✈️"No. No sorry". #Indigo #passenger #airlines pic.twitter.com/Df9nv5ZHX2
पायलट से मारपीट करने वाले शख्स को विमान से उतार दिया गया और सुरक्षाकर्मी की सौंप दिया गया. इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शख्स के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को 168 उड़ानें देर हुईं, जबकि 100 रद्द कर दी गईं. इसके कारण उड़ानों में देरी का एवरेज टाइम भी अब 50 मिनट तक पहुंच गया है.