बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद भी हिंसा का दौर जारी है. बीजेपी की हिंसा की जांच करने एक टीम भेजी. इस टीम के सदस्य रविशंकर प्रशाद ने आरोप लगाया है कि संदेशथाली में महिलाओं को धमकी दी जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता रेखा पात्रा को उनके गांव में हैंडपंप इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आज संदेशखाली आकर मन दुखी भी हुआ और प्रसन्न भी. इन महिलाओं के चेहरों पर जो हिम्मत देखी, आशा देखी दूसरा उन्हीं महिलाओं को यहां पानी नहीं पीने दिया जाता है. कहा जाता है कि ममता जी ने पंप लगाया है तुमने वोट नहीं दिया तुम्हें नहीं मिलेगा. संदेशखाली में अमानवीयता की पराकाष्ठा हो गई है. हम अपेक्षा करते हैं कि इन्हें सुरक्षा दी जाएगी.
रविशंकर प्रसाद और पार्टी सांसद बिप्लब कुमार देब, बृज लाल और कविता पाटीदार सहित चार सदस्यीय भाजपा दल राज्य में स्थिति का आकलन करने के लिए रविवार को राज्य में पहुंचा. इससे पहले, पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा की जांच के लिए गठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तथ्य-खोजी समिति ने मंगलवार को दक्षिण 24 परगना जिले में चुनाव बाद की हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं.