'मेरे पास बहुमत होता तो विनेश फोगोट को राज्यसभा भेज देता...', कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा का ऐलान
Vinesh Phogat: कुश्ती के फाइनल मैच से पहले ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई हो जाने वाली विनेश फोगाट को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर उनके पास पूर्ण बहुमत होता तो वह विनेश को राज्यसभा भेजते. उन्होंने हरियाणा सरकार के उस फैसले से भी सहमति जताई है जिसमें कहा गया है कि विनेश को वैसी ही सुविधाएं दी जाएंगी जैसी कि सिल्वर मेडल जीतकर आने वाले खिलाड़ियों को दी जाती हैं.
ओलंपिक गेम्स के फाइनल से ठीक पहले डिस्क्वालिफाई होने वाली पहलवान विनेश फोगाट को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. वह हरियाणा से आती हैं और इस साल वहां विधानसभा के चुनाव में भी होने हैं. ऐसे में अब इस मामले को राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा है. कांग्रेस के कई नेता इसमें साजिश की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पूर्व सीएम और हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो यह तक कह दिया है कि अगर उनके पास पर्याप्त बहुमत होता तो वह विनेश फोगाट को राज्यसभा भेज देते.
विनेश फोगाट के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'मैं इस बात पर सहमत हूं कि पूरा सम्मान होना चाहिए. अगर वो जाती तो पक्का गोल्ड मेडल ले आती. क्या कारण हुआ कि ऐसा हुआ, इसकी भी जांच करवानी चाहिए और इस बात का पता लगाना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'आज राज्यसभा की सीट खाली हो रही है. हमारा बहुमत होता तो उनको राज्यसभा भेजते ताकि सारे देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता.' विनेश फोगाट के संन्यास लेने के फैसले पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वह मायूस है क्योंकि वह तो जीती हुई थी.
जूनियर हुड्डा ने भी उठाई मांग
इसी मामले पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'विनेश हारी नहीं है बल्कि उसने करोड़ों लोगों का दिल जीता है. स्पोर्ट्स सिस्टम की हार हुई है. सरकार को चाहिए कि उन्हें वे सारी सुविधाएं दी जाएं जो एक गोल्ड मेडलिस्ट को दी जाती हैं. आज हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली है. हमारे पास बहुमत नहीं है लेकिन अगर इस देश में कोई सबसे योग्य शख्स सांसद बनने के लायक है तो वह विनेश फोगाट ही है क्योंकि वह पूरे देश और दुनिया के लिए साहस और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरी है.'
बताते चलें कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि विनेश फोगाट को वे सारी सुविधाएं दी जाएंगी जो एक विजेता को मिलती हैं. इस बारे में उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था,. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है. हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञतापूर्वक दी जाएंगी. हमें आप पर गर्व है विनेश!'
Also Read
- 'इमरजेंसी की शुरुआत ऐसे ही होती है...', हंगामा करने वाले सांसदों पर भड़क गए जगदीप धनखड़
- धर्म, राजनीति या धर्म की राजनीति? समझिए वक्फ बोर्ड पर मचे हंगामे का इतिहास और संभावित बदलाव
- पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, पद्म भूषण ठुकराया, 11 साल रहे CM, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस