ओलंपिक गेम्स के फाइनल से ठीक पहले डिस्क्वालिफाई होने वाली पहलवान विनेश फोगाट को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. वह हरियाणा से आती हैं और इस साल वहां विधानसभा के चुनाव में भी होने हैं. ऐसे में अब इस मामले को राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा है. कांग्रेस के कई नेता इसमें साजिश की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पूर्व सीएम और हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो यह तक कह दिया है कि अगर उनके पास पर्याप्त बहुमत होता तो वह विनेश फोगाट को राज्यसभा भेज देते.
विनेश फोगाट के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'मैं इस बात पर सहमत हूं कि पूरा सम्मान होना चाहिए. अगर वो जाती तो पक्का गोल्ड मेडल ले आती. क्या कारण हुआ कि ऐसा हुआ, इसकी भी जांच करवानी चाहिए और इस बात का पता लगाना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'आज राज्यसभा की सीट खाली हो रही है. हमारा बहुमत होता तो उनको राज्यसभा भेजते ताकि सारे देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता.' विनेश फोगाट के संन्यास लेने के फैसले पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वह मायूस है क्योंकि वह तो जीती हुई थी.
#WATCH | Congress MP Deepender Hooda says, "Vinesh has not lost but she has won the hearts of crores of people. The sports system has lost. The government should give her all the facilities that are given to a gold medallist... Today a Rajya Sabha seat is vacant (in Haryana), we… pic.twitter.com/456mQEYea5
— ANI (@ANI) August 8, 2024
इसी मामले पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'विनेश हारी नहीं है बल्कि उसने करोड़ों लोगों का दिल जीता है. स्पोर्ट्स सिस्टम की हार हुई है. सरकार को चाहिए कि उन्हें वे सारी सुविधाएं दी जाएं जो एक गोल्ड मेडलिस्ट को दी जाती हैं. आज हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली है. हमारे पास बहुमत नहीं है लेकिन अगर इस देश में कोई सबसे योग्य शख्स सांसद बनने के लायक है तो वह विनेश फोगाट ही है क्योंकि वह पूरे देश और दुनिया के लिए साहस और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरी है.'
बताते चलें कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि विनेश फोगाट को वे सारी सुविधाएं दी जाएंगी जो एक विजेता को मिलती हैं. इस बारे में उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था,. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है. हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञतापूर्वक दी जाएंगी. हमें आप पर गर्व है विनेश!'