'वोटबैंक के आगे उनको मुजरा करना है तो करें, मैं तो...', INDIA गठबंधन पर भड़क गए पीएम मोदी
PM Narendra Modi: बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों को जमकर घेरा है. उन्होंने यह भी कहा कि वह जब तक जिंदा हैं SC-ST और ओबीसी के आरक्षण को कुछ होने नहीं देंगे.
इस लोकसभा चुनाव में पिछड़े वर्गों का आरक्षण एक बड़ा मुद्दा रहा है. सत्ता पक्ष ने आरोप लगाए कि कांग्रेस ने कई राज्यों में पिछड़े वर्ग का आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया. वहीं, कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे हैं कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) SC-ST के आरक्षण को खत्म करना चाहती है. अब पश्चिम बंगाल में ओबीसी कैटगरी का फायदा पा रही मुस्लिम जातियों का आरक्षण रद्द होने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार किया है. बिहार की एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि अगर INDIA गठबंधन के नेताओं को अपने वोटबैंक के आगे मुजरा करना है तो वे करते रहें लेकिन मैं SC-ST और पिछड़ों का हक छीनने नहीं दूंगा.
बिहार के पाटलिपुत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं बिहार को गारंटी देता हूं. SC-ST और ओबीसी परिवारों को गारंटी देता हूं. अति पिछड़े परिवारों को गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, मैं SC-ST-OBC और अति पिछड़ों के हकों को छीनने नहीं दूंगा. मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है, बाबा साहेब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है.' उन्होंने आगे कहा कि RJD-कांग्रेस और इंडी गठबंधन इस सच्चाई से इनकार नहीं कर सकते कि ये संविधान बदलकर पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं.
'जब तक जान है मैं लड़ता रहूंगा'
INDIA गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इंडी अलायंस को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें, उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें. मैं SC-ST और ओबीसी आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा और जब तक जान है लड़ता रहूंगा.' बता दें कि वह कलकत्ता हाई कोर्ट के उस फैसले का जिक्र कर रहे थे जिसके तहत पश्चिम बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को मिलने वाले OBC आरक्षण को खत्म कर दिया गया है.
धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन RJD-कांग्रेस SC/ST/OBC का कोटा खत्म करके, अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं. 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है तो एक के बाद एक इनकी SC-ST-OBC आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं. RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है.'
बिहार की पाटलिपुत्र सीट पर लालू यादव की बेटी मीसा भारती एक बार फिर चुनाव कर रही हैं. बीजेपी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार राम कृपाल यादव के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने यहां कहा, 'चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. आप समझ लीजिए, जब ये इंडी गठबंधन वाले हर समय EVM को गाली देना शुरू कर दें, इसका मतलब है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है. 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा.'
Also Read
- 'चौधरी साहब, पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं, आप अपना संभालिए...', अरविंद केजरीवाल ने पाक के पूर्व मंत्री को दिखा दिया आईना
- Bangladesh MP Murder Case: कसाई ने 15 मिनट में कर डाला था पूरा कांड; हत्या में यूज प्लॉस्टिक बैग, ग्लव्स बरामद
- योगेंद्र यादव ने भी कर दिया मोदी सरकार बनने का इशारा! आखिर क्यों खुश हो गए प्रशांत किशोर