menu-icon
India Daily

'अगर राहुल गांधी को बचाते रहे तो मोदी-शाह के खिलाफ कर दूंगा केस...', ये क्या बोलने लगे सुब्रमण्यन स्वामी

सुब्रमण्यन स्वामी ने एक बार फिर से राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए हैं. सुब्रमण्यन स्वामी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा है कि पीएम मोदी और अमित शाह राहुल गांधी को बचा रहे हैं. सुब्रमण्यम स्वामी पहले भी कई बार राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठा चुके हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Subramanian Swamy
Courtesy: Social Media

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने एक बार फिर से पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोला है. इसबार उन्होंने राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल खड़ा करते हुए दोनों को घेरा है. सुब्रमण्यन स्वामी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा है कि पीएम मोदी और अमित शाह राहुल गांधी को बचा रहे हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुब्रमण्यम  स्वामी ने लिखा कि नरेंद्र मोदी और शाह राहुल गांधी को क्यों बचा रहे हैं, जबकि राहुल एक विदेशी नागरिक हैं, जिन्होंने 2003 में ब्रिटिश नागरिकता हासिल की है और लंदन में बैक ऑप्स नाम की कंपनी शुरू की है? उनकी भारतीय नागरिकता अमान्य है. अगर मोदी उन्हें बचाना जारी रखते हैं, तो मुझे उनके खिलाफ केस दर्ज करना पड़ेगा.

राहुल गांधी की नागरिकता पर पहले भी उठा चुके हैं सवाल

इसके पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए हैं. राहुल को वे ब्रिटिश नागरिक बताते आए हैं. नवंबर 2015 में उन्होंने पीएम मोदी को लेटर लिखकर ये मुद्दा उठाया था. स्वामी ने दावा किया था कि राहुल की नागरिकता भारतीय नहीं है वो ब्रिटिश नागरिक हैं. ऐसे में उनकी भारतीय नागरिकता और संसद की सदस्यता रद्द करनी चाहिए. मामले को लेरक वो सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे थे और सीबीआई जांच की मांग की थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी. 

सुब्रमण्यम स्वामी ने सितंबर 2017 में एक बार फिर से राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दे को उठाया था. तब भी स्वामी इसे लेकर ट्वीट किया था, साथ ही उन्होंने तब के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी एक चिट्ठी लिखी थी. सुब्रमण्यम स्वामी ने राजनाथ सिंह से कार्यवाई की मांग की थी.