'इतनी हमदर्दी तो कांग्रेस ने मुस्लिम को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाए', पीएम मोदी ने वक्फ एक्ट को लेकर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों का हित चाहती है तो मैं पूछना चाहत हूं कि पार्टी ने किसी मुसलमान को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया. ये ऐसा नहीं करेंगे, सिर्फ देश के नागरिकों का अधिकार छीनना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंड़ दिखाई. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला किया. पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुस्लिम समुदाय से इतनी ही हमदर्दी है, तो पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों का हित चाहती है तो मैं पूछना चाहत हूं कि पार्टी ने किसी मुसलमान को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया. ये ऐसा नहीं करेंगे, सिर्फ देश के नागरिकों का अधिकार छीनना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस की नीयत पर हमेशा से सवाल रहे हैं और उनकी तुष्टीकरण की नीति ने मुस्लिम समुदाय का भला करने के बजाय उन्हें और अधिक नुकसान पहुंचाया है.
कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इनकी नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही. मुसलमानों का भी भला करने की नहीं थी. यही कांग्रेस की असली सच्चाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया. कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को ही खुश किया है. बाकी समाज बेहाल रहा है. अशिक्षित और गरीब रह गए.
यमुनानगर में थर्मल पावर यूनिट मेगावाट क्षमता की दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी.