menu-icon
India Daily

Telangana High Court: अच्छी कमाई करती है बेटी, क्या तब भी माता-पिता की संपत्ति में मिलेगा हिस्सा? जानें क्या कहती है हाई कोर्ट

Telangana High Court: तेलंगाना हाई कोर्ट ने एक फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर बेटी की वित्तीय स्थिति ठीक है फिर भी उसे अपने पिता की अर्जित संपत्ति में हिस्सा लेने का हक है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Telangana High Court

Telangana High Court: तेलंगाना हाई कोर्ट ने बेटियों के हक में अहम फैसला सुनाया है. उच्च न्यायालय ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि बेटी की अगर वित्तीय स्थिति ठीक है तब भी  वह अपने पिता की संपत्ति की हकदार होगी. कानूनी वेबसाइट बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, अपने माता-पिता की संपत्ति के बंटवारे के संबंध में अपनी बहन के पक्ष में जिला अदालत के फैसले के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा दायर अपील को खारिज करते हुए  उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एमजी प्रियदर्शिनी ने ये टिप्पणी की.

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने हाल ही में माना कि एक बेटी को अपने पिता की अर्जित संपत्तियों में अपना हिस्सा मांगने के अधिकार से केवल उसकी अच्छी वित्तीय स्थिति के कारण इनकार नहीं किया जा सकता है. हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी एक व्यक्ति की  अपील को खारिज करते हुए किया है. 

अपीलकर्ता है भाई 

दरअसल अपीलकर्ता भाई ने कोर्ट में वसीयत जमा करते हुए यह कहा कि मेरी बहन वित्तीय स्थिति अच्छी है, इसलिए वह पिता की अर्जित संपत्ति की हकदार नहीं है. इसपर अदालत ने कहा कि केवल इसलिए कि बहन की वित्तीय स्थिति अच्छी है, उसके पिता की अर्जित संपत्तियों में हिस्सेदारी मांगने के अधिकार से इनकार नहीं किया जा सकता है.

कथित दहेज संपत्ति में हिस्सा नहीं माना जाएगा

कोर्ट ने ये भी साफ किया कि बहन के दहेज में दिया गया भुगतान को हिस्सा नहीं माना जा सकता. भाई की तरफ से दहेज को उसकी संपत्ति का हिस्सा बताया गया था. कोर्ट ने कहा कि यदि बहन को उसकी शादी के समय ही पारिवारिक संपत्तियों में उसका हिस्सा आवंटित कर दिया गया था तब तो प्रतिवादी नंबर 2 के लिए बहन को 1.10 गुंटा की संपत्ति की कथित बिक्री से प्राप्त  आय को बनाए रखने की अनुमति देने की कोई आवश्यकता नहीं है. 

अदालत ने इस तर्क को भी खारिज कर दिया कि अपीलकर्ता की बहन का इरादा केवल अलिखित विभाजन का लाभ उठाकर अपने भाई के स्वामित्व वाली संपत्तियों का दावा करना था.